जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• रायबरेली के पास इस रेलगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी - न्यू फरक्का एक्सप्रेस
• हाल ही में इन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का चीफ नियुक्त किया गया है – जनरल असीम मुनीर
• भारतीय वायुसेना द्वारा लॉन्च की गई मोबाइल हेल्थ एप्लीकेशन का नाम है – मेड-वॉच
• वह कम्पनी जिसे हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (ISSA) गुड प्रैक्टिस अवार्ड प्रदान किया गया – ESIC
• वह भारतीय महिला खिलाड़ी जिसने युवा ओलिंपिक, 2018 में लड़कियों के 44 किलोग्राम वर्ग में जुडो में रजत पदक जीता – तबाबी देवी
• अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के इस वरिष्ठ पत्रकार की गुमशुदगी पर चिंता जताई है – जमाल खशोज्जी
• वह वैश्विक संस्था जिसकी रिपोर्ट के अनुसार कोका कोला, पेप्सिको और नेस्ले विश्व भर में सबसे अधिक प्लास्टिक कचरा फैलाती हैं – ग्रीनपीस
• आईपीसीसी द्वारा जारी रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि ग्रीन हाउस गैसों के मौजूदा उत्सर्जन स्तर को देखते हुए 2030 तक दुनिया का तापमान कितना बढ़ जाएगा – 1.5 डिग्री
• सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्येक घंटे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या है – 17
• इन्होने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अमेरिका की राजदूत पद से इस्तीफा दे दिया – निक्की हेली
Latest Stories
Current Affairs One Liners 04 Sep 2025: इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 का उद्घाटन किसने किया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 03 Sep 2025: FSSAI का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 01 Sep 2025: सेमीकॉन इंडिया-2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation