जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें टेनिस, विज्ञान मंत्रालय, पी सी चंद्रा पुरस्कार आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• अली मोहम्मद नाइक का निधन हाल ही में हो गया है. वे जिस राज्य के विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष थे- जम्मू कश्मीर
• आईआईएससी टीम के वैज्ञानिकों ने जिस विटामिन से जीवाणुओं को मारने की विधि का पता लगाया है- विटामिन C
• वह देश जिसने ईरान में हैवी वाटर रिएक्टर को नया डिज़ाइन लेने के लिए एक अनुबंध किया है- चीन
• जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गर्वनरों की बैठक जिस शहर में आयोजित की जा रही है- वाशिंगटन डीसी
• प्रथम ‘भारत इंडोनेशिया ऊर्जा फोरम’ जिस शहर में संपन्न हुआ है- जकार्ता
• विश्व भर में जिस तारीख को विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस मनाया जाता है- 23 अप्रैल
• वह राज्य जिसने उजाला स्कीम के अंतर्गत 1 करोड़ एलईडी का वितरण पार करने वाला 12वां राज्य बना है- ओड़िशा
• जिस प्रदेश के पुननिर्मित एसआईपीबी ने 2 परियोजनाओं की स्थापना के लिए मंजूरी दी है- आंध्र प्रदेश
• पंजाब के जिस मंत्री ने पीड़ित किसानों को अपनी कमाई से 24 लाख रूपए देने की घोषणा की- नवजोत सिंह सिद्धू
• पासपोर्ट के लिए अब तक केवल अंग्रेजी भाषा में ही आवेदन किया जाता था, अब इसे जिस भाषा में भरने की अनुमति प्रदान की गयी- हिंदी
• वह भारतीय पुरुष खिलाड़ी जिसने मोंटे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट मास्टर्स का युगल ख़िताब जीता – रोहन बोपन्ना
• पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 में गर्मी से भारत में मारे गये लोगों की संख्या – 1600
• इन्हें हाल ही में पी सी चंद्रा पुरस्कार से सम्मानित किया गया – कैलाश सत्यार्थी
• पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण सेल द्वारा जारी जानकारी के अनुसार भारत का विश्व में एलपीजी आयातक देश के रूप में स्थान – दूसरा
• राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में इस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया – उत्तर प्रदेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation