जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• भारतीय रिज़र्व बैंक ने सेंट्रलाइज्ड इनफार्मेशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम के क्रियान्वयन के लिए जितने आईटी कंपनियों को शार्टलिस्ट किया है- पांच
• भारत ने संयुक्त राष्ट्र के सोलर प्रोजेक्ट के लिए जितने मिलियन डॉलर का योगदान दिया है-1 मिलियन डॉलर
• वह फिल्म जो ऑस्कर 2019 हेतु भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है- विलेज रॉकस्टार
• कानून मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में प्रति दस लाख लोगों पर केवल इतने जज हैं-19
• वह देश जिसमें पहली बार किसी महिला ने टीवी पर शाम का न्यूज़ बुलेटिन दिया- सऊदी अरब
• सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने हॉटस्टार के जिस सीईओ को फेसबुक इंडिया का उपाध्यक्ष और एमडी नियुक्त करने की घोषणा की है- अजीत मोहन
• हाल ही में वैज्ञानिक चार्ल्स काओ का 84 वर्ष की आयु में हांगकांग में निधन हुआ. उन्हें जिस क्षेत्र में नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ था- भौतिक शास्त्र
• वह कार्यक्रम जिसके तहत नौवीं से स्नातकोत्तर तक की 15 लाख कक्षाओं को डिजिटल कक्षा में बदलने की घोषणा की गई – ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड
• वह देश जिसमें पहली बार स्वतंत्रता समर्थक राजनीतिक दल को प्रतिबंधित किया गया – हांगकांग
• पहली बार वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में स्टेम कोशिकाओं (पीएससी) का उपयोग करके मानव शरीर के इस भाग को विकसित करने में सफलता हासिल की है – ग्रास नली
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation