जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• इन्हें हाल ही में नवीन प्रत्यक्ष कर कानून की टास्क फ़ोर्स का कन्वीनर नियुक्त किया गया – अखिलेश रंजन
• वह राज्य जिसने हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने ग्रीन यूनिवर्सिटी (संशोधन) बिल, 2018 पारित किया – पश्चिम बंगाल
• इन्हें हाल ही में 3 वर्ष के कार्यकाल के लिए परमाणु उर्जा रेगुलेटरी बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है – नागेश्वर राव गुंटूर
• वह स्थान जहां जी-20 सम्मेलन के आयोजन का उद्घाटन किया गया है - ब्यूनस आयर्स
• वह देश जिसमें मौजूद इंद्रधनुषी पर्वत पर 12 महीनों तक के लिए खनन पर रोक लगा दी है जो पर्यटकों के लिए यहां एक प्रमुख स्थल है – पेरू
• बार्कलेज़ की रिपोर्ट के अनुसार 2017-18 में फ्लिपकार्ट को पछाड़कर यह कंपनी पहली बार सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बन गई है - एमेज़ॉन इंडिया
• संयुक्त राष्ट्र ने आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे इस देश की खाद्य व अन्य क्षेत्रों में मदद के लिए करीब 65 करोड़ रुपये का आपातकालीन फंड जारी किया है – वेनेज़ुएला
• रक्षा उद्योग में आविष्कार औऱ नए उत्पादों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिये रक्षा मंत्री द्वारा आरंभ किया गया मिशन – रक्षा ज्ञान शक्ति
• वह कंपनी जिसे हाल ही में मिनीरत्न कंपनी का दर्जा प्रदान किया गया है – एनपीसीसी
• ‘माय नेम इज़ लखन’ तथा ‘लाल दुपट्टा मलमल का’ जैसे गीतों के गायक का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – मोहम्मद अज़ीज़
Latest Stories
Current Affairs One Liners 04 Sep 2025: इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 का उद्घाटन किसने किया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 03 Sep 2025: FSSAI का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 01 Sep 2025: सेमीकॉन इंडिया-2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation