जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• मंगल ग्रह की सतह का अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा लॉन्च किया गया मिशन - इनसाइट मिशन
• वह योजना जिसे पश्चिम बंगाल में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की युवतियों की शादी कराने हेतु आरंभ किया गया है – रुपश्री
• वह टीम जिसने संतोष ट्रॉफी 2018 ख़िताब जीता – केरल
• जिस देश की स्पेस लैब 'तियानगॉन्ग-1' हाल ही में पृथ्वी के वायुमंडल से टकराकर नष्ट हो गई और उसका कुछ मलबा दक्षिणी प्रशांत महासागर में जा गिरा- चीन
• हाल ही में जिस पूर्व क्रिकेटर ने राज्यसभा सांसद के तौर पर अपना वेतन और भत्ते प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिए हैं- सचिन तेंदुलकर
• मैरीलैंड यूनिवर्सिटी (अमेरिका) के शोध के मुताबिक, प्राकृतिक जलवायु चक्रों और जलवायु परिवर्तन के कारण पिछली एक सदी में सहारा रेगिस्तान का क्षेत्रफल जितने प्रतिशत तक बढ़ा है-10%
• जिस देश के केमेरोवो क्षेत्र के गवर्नर एमैन तुलेयेव ने स्थानीय शॉपिंग मॉल में आग से 64 लोगों की मौत के चलते इस्तीफा दे दिया है- रूस
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनकी सरकार मज़दूरों के बच्चों की पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा का खर्च उठाएगी- मध्य प्रदेश
• इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन (आईसीए) के अनुसार जो देश हैंडसेट उत्पादन के मामले में वियतनाम को पछाड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश बन गया- भारत
• दिल्ली में 1 अप्रैल से इस नाम से डीजल और पेट्रोल की सबसे परिष्कृत आपूर्ति आरंभ किये जाने की घोषणा की गई – BS-VI
• वह टकसाल जहां से 350 रुपये का सिक्का जारी किया जायेगा – मुंबई टकसाल
• हाल ही में आरंभ हुए इस भुगतान बैंक को देश का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक नेटवर्क घोषित किया गया – इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D) मॉक प्रश्न और मॉडल पेपर: डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation