जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• जिस राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि किसी सरकारी विभाग में कार्यरत खिलाड़ियों को पेशेवर खेल और विज्ञापन से मिलने वाली अपनी आय का एक तिहाई हिस्सा राज्य खेल परिषद में जमा कराना होगा- हरियाणा सरकार
• ताइवान ने जिस देश के साथ बढ़ते तनाव के बीच 07 जून 2018 को बड़े पैमाने पर सैन्याभ्यास किया- चीन
• इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा जारी किए गए 2018 के ग्लोबल पीस इंडेक्स में भारत 163 देशों की सूची में जितने स्थान पर रहा-137वें
• ई-कचरे की समस्या पर लगाम हेतु जिस सरकार ने लोगों से पुराने फोन, कंप्यूटर, राउटर और अन्य बेकार इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने की योजना शुरू की है- राजस्थान सरकार
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा निर्धारित वर्तमान रेपो दर जो है-6.25%
• ब्रिटेन के फाइनेंशियल आचरण प्राधिकरण (एफसीए) ने जिस बैंक की लंदन शाखा पर 8 करोड़ रुपये का जुर्माना और 5 महीने तक डिपोजिट लेने पर पाबंदी लगाई है- केनरा बैंक
• शाहरुख़ खान की चचेरी बहन का नाम जो पाकिस्तान के पेशावर से चुनाव लड़ने के कारण चर्चा में हैं – नूर जहां
• हाल ही में इस राज्य में “गोपबंधु संसद स्वास्थ्य बीमा योजना” शुरू की गई है – ओड़िशा
• हाल ही में इस मंत्रालय द्वारा “सेवा भोज योजना” शुरू की गई है – संस्कृति मंत्रालय
• वैश्विक व्यस्क तंबाकू सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2009-10 से 2016-17 के दौरान भारतीय वयस्कों में तंबाकू की लत 34.6 फीसदी से घटकर इतना प्रतिशत हो गई है – 28.6%
• भारतीय नौसेना ने यमन के सोकोट्रा द्वीप पर फंसे 38 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए इस नाम से अभियान चलाया – ऑपरेशन निस्तार
• वह राज्य जिसके द्वारा राज्य में व्यवसाय को सरल बनाने हेतु ‘बिज़नेस फर्स्ट पोर्टल’ लॉन्च किया गया – पंजाब
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation