करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस और रणजी ट्रॉफी खिताब आदि को सम्मलित किया गया है.
• वह दिन जब प्रत्येक वर्ष विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है – 15 मार्च
• वह देश जिसकी पहल से सार्क देशों द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए संयुक्त रणनीति बनाये जाने की घोषणा की गई है – भारत
• वह कंपनी जिसने भारत में DigiPivot नामक सेवा की शुरुआत की है – गूगल
• सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी पोर्टल जिसके माध्यम से पारदर्शी तरीके से भूमि अधिग्रहण हो सकेगा – भूमि राशि
• वह टीम जिसने हाल ही में रणजी ट्रॉफी खिताब जीत लिया है – सौराष्ट्र
• भारत का वह राज्य जिसने सबसे पहले राष्ट्रीय बायो फ्यूल पॉलिसी लागू किया है – राजस्थान
• वह यूनिवर्सिटी जिसके द्वारा किये गये शोध में कहा गया है कि जो प्रजातियाँ आजीविका के लिए हिम आवरण पर निर्भर रहती हैं, उन्हें ग्लोबल वार्मिंग के कारण निकट भविष्य में संकट का सामना करना पड़ सकता है - लिनई यूनिवर्सिटी (चीन)
• महाराष्ट्र मंत्रिमंडल द्वारा मुंबई सेंट्रल का नाम परिवर्तित करके यह रखे जाने को मंजूरी दी गई है - नाना जगन्नाथ शंकर सेठ टर्मिनल
• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सीरिया और यमन क्षेत्र में युद्ध संकट के कारण प्रत्येक 10 मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है – यूनिसेफ
• वह राज्य सरकार जिसके द्वारा अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ‘आरोग्य मित्र’ तैनात करने की घोषणा की गई है – उत्तर प्रदेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation