जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–एशियाई विकास बैंक और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.एशियाई विकास बैंक (एडीबी) असम में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिये कितने करोड़ डॉलर का कर्ज देगा?
a. 13.1 करोड़ डॉलर
b. 23.1 करोड़ डॉलर
c. 29.1 करोड़ डॉलर
d. 35.1 करोड़ डॉलर
2.किस देश के प्रतिष्ठित गायक गेरी मार्सडन का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. इंग्लैंड
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस
3.रेल मंत्रालय ने हाल ही में किनके लिए किराए में मिलने वाली छूट को बंद कर दिया है?
a. सैनिकों को मिलने वाली छूट
b. रेल कर्मचारी को मिलने वाली छूट
c. खिलाड़ियों को मिलने वाली छूट
d. दिव्यांग लोगों को मिलने वाली छूट
4.एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने किस राज्य में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 10 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
a. मध्य प्रदेश
b. उत्तर प्रदेश
c. बिहार
d. हिमाचल प्रदेश
5.निम्न में से किस केंद्रीय मंत्री ने वर्चुअल एग्री इंडिया हैकाथॉन 2020 का उद्घाटन किया है?
a. नरेंद्र सिंह तोमर
b. राजनाथ सिंह
c. अमित शाह
d. इनमें से कोई नहीं
6.किस देश ने हाल ही में हिंद महासागर में पानी के अंदर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है?
a. रूस
b. जापान
c. बांग्लादेश
d. चीन
7.किस राज्य सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. उत्तर प्रदेश
d. कर्नाटक
8.हाल ही में किस देश ने अपने राष्ट्रगान में एक शब्द को बदल दिया है?
a. चीन
b. ऑस्ट्रेलिया
c. नेपाल
d. जापान
उत्तर-
1.b. 23.1 करोड़ डॉलर
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) असम में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने हेतु 23.1 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा. इसके तहत 120 मेगावॉट क्षमता की जल विद्युत परियोजना स्थापित की जाएगी. असम बिजली क्षेत्र निवेश कार्यक्रम के लिये यह कर्ज की तीसरी किस्त है. इस कार्यक्रम को एडीबी निदेशक मंडल ने जुलाई 2014 में मंजूरी दी थी.
2.a. इंग्लैंड
प्रतिष्ठित गायक गेरी मार्सडन (Gerry Marsden) का निधन हो गया है. गेरी मार्सडन को लिवरपूल फुटबॉल क्लब के एंथम यू विल नेवर वॉक अलोन के लिए जाना जाता है. एक शानदार संगीत करियर में गेरी गायक होने के साथ साथ गीतकार भी थे. उन्होंने बैंड के लिए आई एम द वन, इट्स गोना बी आल राइट और फेरी क्रॉस द मर्सी जैसे गीत लिखे. उनका गाना डोंट लेट द सन कैच यू क्राइंग अमेरिका में बड़ा हिट साबित हुआ था.
3.c. खिलाड़ियों को मिलने वाली छूट
रेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों को किराये में मिलने वाली छूट को बंद कर दिया है. रेल मंत्रालय की ओर से लंबे समय से राष्ट्रीय खेल आयोजनों में खेलने वाली टीमों, खिलाड़ियों को सेकेंड क्लास स्लीपर के लिए 75 प्रतिशत, प्रथम श्रेणी के लिए 50 प्रतिशत, एसी-3 के लिए 50 और एसी-2 के लिए 25 प्रतिशत राशि की छूट दी जाती थी. राष्ट्रीय कंपटीशन देश के दूर दराज इलाकों में होते हैं और इनमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. ऐसे में यह छूट राष्ट्रीय खेल संघों, राज्य संघों और राज्य ओलंपिक संघों के लिए वरदान से कम नहीं थी, लेकिन रेल मंत्रालय ने इसे वापस ले लिया है.
4.d. हिमाचल प्रदेश
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने हिमाचल प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 10 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. यह ऋण परियोजना के लिए डिजाइनिंग, क्षमता निर्माण और पायलटिंग गतिविधियों में मदद करेगा. इस परियोजना का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में बागवानी उत्पादन और कृषि घरेलू आय का विस्तार करना है.
5.a. नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि क्षेत्र के हजारों नवोन्मेष्कों और शोधकर्ताओं के विचार जुटाने के लिए एक ऑनलाइन हैकाथॉन का उद्घाटन किया. कृषि मंत्रालय के अनुसार, ‘एग्री-इंडिया हैकाथॉन’ के लिए आवेदन 20 जनवरी को बंद हो जाएंगे. कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि कृषि में नए युग की तकनीक और नवाचारों को समाहित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के मद्देनजर ‘वर्चुअल हैकाथॉन’ का आयोजन किया जा रहा है.
6.d. चीन
चीन ने हिंद महासागर में पानी के अंदर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है. इन ड्रोन को तैनात करने के पीछे उसका मकसद अपनी नौसेना के लिए खुफिया जानकारी जुटाना है. अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्स में छपे लेख में सटन ने कहा कि ये समुद्री ग्लाइडर एक प्रकार से अंडरवाटर व्हीकल (यूयूवी) हैं. इन्हें दिसंबर 2019 के मध्य में लॉन्च किया गया था. ड्रोन की मदद से 3,400 ऑब्जरवेशन करने के बाद इन्हें इस साल फरवरी में रिकवर कर लिया गया. चीन ने 2016 में इन्हें समुद्री जाहजों की सुरक्षित आवाजाही के लिए इस्तेमाल करना शुरू किया था.
7.c. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है. यूपी में विभिन्न गतिविधियों के जरिए किसान कल्याण और किसानों की आमदनी दोगुना करने का अभियान 06 जनवरी को शुरू होने जा रहा है. इस मिशन के जरिए किसानों को नए कृषि कानूनों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा.
8.b. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश की स्वदेशी आबादी का सम्मान करने के लिए अपने राष्ट्रगान में एक शब्द को बदल दिया है. देश के राष्ट्रीय गीत को उसके पूर्व-औपनिवेशिक इतिहास का बेहतर रूप से प्रतिनिधित्व करने के लिए एक शब्द से बदल दिया गया है. प्रधानमंत्री मॉरिसन ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रगान ‘एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर’ की दूसरी पंक्ति ‘फॉर वी आर यंग एंड फ्री’ (हम युवा एंव स्वतंत्र हैं) को बदलकर ‘फॉर वी आर वन एंड फ्री’ (हम एक एवं स्वतंत्र हैं) करने की घोषणा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation