जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –अफ्रीकी स्वाइन फीवर और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने कहा कि राज्य में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का पहला मामला पाया गया है?
a. असम
b. दिल्ली
c. पंजाब
d. गुजरात
2.भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में अस्थिर वित्तीय स्थिति के मद्देनज़र किस बैंक के लाइसेंस को रद्द कर दिया है?
a. देना बैंक
b. सीकेपी सहकारी बैंक
c. उत्कर्ष बैंक
d. एक्सिस बैंक
3.किस भाषा के मशहूर कवि और प्रोफेसर के.एस. निसार अहमद का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. हिंदी
b. तमिल
c. कन्नड़
d. पंजाबी
4.हाल ही में किस राज्यों में COVID-19 संक्रमण को रोकने के लिये ठीकरी पहरा का उपयोग किया जा रहा है?
a. दिल्ली एवं हरियाणा
b. दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश
c. पंजाब एवं हरियाणा
d. पंजाब एवं गुजरात
5.केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कितने रुपये की दूसरी किस्त को मंजूरी दे दी है?
a. 1000 रुपये
b. 500 रुपये
c. 1500 रुपये
d. 700 रुपये
6.किस संस्था ने हाल ही में उच्च संक्रमण क्षेत्रों के तेजी से और रासायनिक मुक्त कीटाणुशोधन हेतु एक अल्ट्रा वायलेट (यूवी) कीटाणुशोधन टॉवर विकसित किया है?
a. डीआरडीओ
b. इसरो
c. एसएससी
d. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
7.कोरोना वायरस के बीच लोगों को मुफ्त और कैशलेस बीमा कवर प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य निम्न में से कौन सा है?
a. बिहार
b. झारखण्ड
c. पंजाब
d. महाराष्ट्र
8.किस कश्मीरी उत्पाद को हाल ही में जीआई टैग प्राप्त हुआ है?
a. केसर
b. गुड़
c. मूंगफली
d. चना
9.देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के नए चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
a. राहुल सचदेवा
b. ओम कश्यप
c. जगत राय
d. श्रीकांत माधव वैद्य
10.कांग्रेस के किस वरिष्ठ नेता को लोकसभा में लोक लेखा पर संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
a. अधीर रंजन चौधरी
b. कपिल सिब्बल
c. दिग्विजय सिंह
d. रमेश दत्ता
उत्तर-
1.a. असम
अफ्रीकी स्वाइन फीवर का पहला मामला साल 1921 में केन्या और इथियोपिया में सामने आया था. अफ्रीकी स्वाइन फीवर (ASF) घरेलू और जंगली सूअरों में होने वाली एक अत्यधिक संक्रामक रक्तस्रावी वायरल बीमारी है. यह एसफेरविरिडे परिवार के डीएनए (DNA) वायरस के कारण होता है. राज्य सरकार द्वारा की गई साल 2019 की जनगणना के अनुसार असम में सूअरों की संख्या 21 लाख थी, लेकिन अब यह बढ़ कर लगभग 30 लाख हो गई है.
2.b. सीकेपी सहकारी बैंक
भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार, महाराष्ट्र के सहकारी समिति पंजीयक से भी सीकेपी सहकारी बैंक के मामले को निपटाने और एक लिक्वीडेटर नियुक्त करने का आदेश जारी करने हेतु अनुरोध किया गया है. सीकेपी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द करते हुए RBI ने कहा कि बैंक की वित्तीय स्थिति अभी काफी चिंताजनक और अस्थिर है. सीकेपी सहकारी बैंक मुंबई का एक सहकारी बैंक है, जिसका मुख्यालय मुंबई के माटुंगा में स्थित है. बैंक की मुंबई और ठाणे में कुल 8 शाखाएँ है.
3.a. कन्नड़
के.एस. निसार अहमद का जन्म 5 फरवरी 1936 को बेंगलुरु के ग्रामीण ज़िले के देवनहल्ली नामक शहर में हुआ था. उनका पूरा नाम कोकरे होसहल्ली शेख हैदर निसार अहमद था. के.एस. निसार अहमद अपनी नित्योत्सव कविता के कारण कर्नाटक सहित में काफी प्रसिद्ध थे. वे साल 2007 में शिवमोगा में आयोजित कन्नड़ साहित्य सम्मेलन के 73वें अध्यक्ष भी थे. के.एस. निसार अहमद को वर्ष 1981 में राज्योत्सव पुरस्कार और वर्ष 2008 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
4.c. पंजाब एवं हरियाणा
यह पंजाब एवं हरियाणा में प्रचलित सामुदायिक पुलिसिंग (Community Policing) प्रथा है. इसके तहत गाँव के एक या एक से अधिक व्यक्तियों द्वारा गाँव में रात के समय पहरा दिया जाता है जिससे कोई संदिग्ध व्यक्ति गाँव में प्रवेश न कर सके. यह परंपरा दो दशक से अधिक समय के बाद फिर से प्रचलन में आई है.
5.b. 500 रुपये
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत तीन किस्तों में 500 रुपये प्रदान किए जायेंगे. हाल ही में इस योजना के तहत दूसरी किस्त जारी की गई है. इस योजना पहली किस्त जारी होने पर 20 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ मिला. इस राशि को उन खातों में जमा किया गया जो प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत पंजीकृत थे. प्रधानमंत्री जन धन योजना एक वित्तीय समावेशन कार्यक्रम है जिसे साल 2014 में लॉन्च किया गया था.
6.a. डीआरडीओ
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एक पराबैंगनी (यूवी) डिसइंफेक्शन टॉवर का विकास किया है. यह टॉवर कोरोना संक्रमण बहुल क्षेत्रों को बिना किसी केमिकल के इस्तेमाल के बहुत जल्द संक्रमणमुक्त करने में सक्षम है. मंत्रालय ने बताया कि इस उपकरण का नाम 'यूवी ब्लास्ट' रखा गया है. इसका विकास डीआरडीओ की दिल्ली स्थित प्रयोगशाला लेजर साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर ने किया है. यह खास तौर पर कंप्यूटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गजट को संक्रमणमुक्त करने में प्रभावी है. यह हवाईअड्डे, शापिंग मॉल्स, मेट्रो, होटल, फैक्ट्री व दफ्तर आदि को भी संक्रमणुक्त करने में मददगार साबित होगा.
7.d. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में हर व्याक्ति को मेडिक्लेाम पॉलिसी मिलेगी. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस बारे में घोषणा की है. उन्होेनें कहा कि सभी नागरिकों को राज्य सरकार की हेल्थद स्कीयम का लाभ दिया जाएगा. महाराष्ट्र पहला राज्य होगा, जो अपने लोगों को मुफ्त और कैशलेस बीमा सुरक्षा प्रदान करेगा. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अंग्रिम पंक्ति के कोरोना कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा की घोषणा की है. इसके तहत 10 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा. अग्रिम पंक्ति के इन कोरोना कर्मियों में पत्रकार भी शामिल हैं.
8.a. केसर
कश्मीरी केसर दुनिया का एकमात्र केसर है जो 1,600 मीटर की ऊंचाई पर उगाया जाता है. यह पुलवामा, किश्तवाड़, बडगाम और श्रीनगर के क्षेत्रों में उगाया जाता है. भौगोलिक संकेतक (GI) संकेत है जिसका उपयोग उन उत्पादों पर किया जाता है जिनकी एक विशिष्ट भौगोलिक उत्पत्ति होती है. इन उत्पादों की विशेषता और पहचान भी इसी मूल क्षेत्र के कारण होती है. साथ ही जीआई टैग किसी उत्पाद की गुणवत्ता और उसकी अलग पहचान का सबूत है.
9.d. श्रीकांत माधव वैद्य
श्रीकांत माधव वैद्य 01 जुलाई 2020 से कार्यभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल 31 अगस्त 2023 तक का होगा. वैद्य का चयन बीते वर्ष सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने किया था. श्रीकांत माधव वैद्य फिलहाल आईओसी में निदेशक हैं. श्रीकांत माधव वैद्य आईओसी निदेशक मंडल से अक्तूबर में जुड़े थे और वह संजीव सिंह का स्थान लेंगे जो अगले साल जून में सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
10.a. अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा में लोक लेखा पर संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही लोकसभा और राज्यसभा के 19 अन्य सदस्यों को भी समिति के सदस्य के रूप में चुना गया है. संसद की इस समिति के अध्यक्ष का पद विपक्ष के पास रहता है. लोक लेखा संसदीय समिति में चुने गए सदस्यों में 14 लोकसभा से नियुक्त किए गए हैं. समिति का कार्यकाल 01 मई 2020 से शुरू हो चुका है जो 30 अप्रैल 2021 तक रहेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation