जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोविड-19 से किसी सदस्य को खोने वाले हर परिवार के लिए कितने रुपये के मुआवज़े की घोषणा की है?
a. 50,000 रुपये
b. 40,000 रुपये
c. 30,000 रुपये
d. 20,000 रुपये
2.खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण योजना के तहत पूर्व एशियाई स्वर्ण पदक विजेता जोसफ जेम्स के लिए कितने रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है?
a. तीन लाख पचास हजार
b. एक लाख पचास हजार
c. पांच लाख पचास हजार
d. दो लाख पचास हजार
3.विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 12 मार्च
b. 18 मई
c. 25 जुलाई
d. 30 जनवरी
4.पूर्व रक्षाराज्यमंत्री व भाजपा के किस वरिष्ठ नेता का लंबी बीमारी के बाद 18 मई 2021 को जम्मू में निधन हो गया?
a. राजीव सातव
b. रवनीत सिंह बिट्टू
c. उदित राज
d. चमन लाल गुप्ता
5.पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) के अनुसार, 2009-10 और 2020-21 के मध्य पूरे भारत में ट्रेनों की चपेट में आने से कुल कितने हाथियों की मौत हुई है?
a. 200
b. 125
c. 186
d. 120
6.कोरोना संक्रमण के चलते भारत के किस पूर्व तेज गेंदबाज का हाल ही में निधन हो गया है?
a. राजेंद्र सिंह जडेजा
b. आरपी सिंह
c. जवागल श्रीनाथ
d. वेंकटेश प्रसाद
7.तेलंगाना सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु राज्य में जारी लॉकडाउन को कितने तारीख तक बढ़ाने की घोषणा की है?
a. 10 जून
b. 30 मई
c. 25 जुलाई
d. 15 मई
8.ईरान ने हाल ही में फरजाद-बी गैस परियोजना से किस देश को बाहर किया?
a. नेपाल
b. रूस
c. भारत
d. चीन
उत्तर-
1.a. 50,000 रुपये
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोविड-19 से किसी सदस्य को खोने वाले हर परिवार के लिए 50,000 रुपये के मुआवज़े की घोषणा की है. इसके अलावा प्रत्येुक परिवार को ढाई हजार रुपए की मासिक पेंशन भी दी जाएगी. मुख्यीमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन बच्चोंर को ढाई हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे, जो कोविड के कारण माता-पिता की मौत के बाद बेसहारा हो गए हैं. यह राशि इन बच्चोंष को पच्ची स वर्ष की आयु तक उपलब्धी कराई जाएगी और उन्हें मुफ्त शिक्षा भी प्रदान की जाएगी.
2.d. दो लाख पचास हजार
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण योजना के तहत पूर्व एशियाई स्वर्ण पदक विजेता जोसफ जेम्स के लिए दो लाख पचास हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है. जोसफ ने पावर लिफ्टिंग में 2006 के एशियाई खेलों में और 2008 में एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.
3.b. 18 मई
हर साल 18 मई को विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day) मनाया जाता है. इस दिन को HIV वैक्सीन जागरुकता दिवस के तौर पर भी संबोधित किया जाता है. इसका मकसद HIV संक्रमण और एड्स की रोकथाम के लिए HIV वैक्सीन की जरूरत के सिलसिले में जागरुकता बढ़ाने की तरफ होता है. पहली बार विश्व एड्स वैक्सीन दिवस 18 मई, 1998 को मनाया गया.
4.d. चमन लाल गुप्ता
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता का लंबी बीमारी के बाद 18 मई 2021 को जम्मू के गांधी नगर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. चमन लाल गुप्ता का जन्म 13 अप्रैल 1934 को जम्मू में हुआ था. वे पहली बार साल 1972 में जम्मू कश्मीर विधानसभा के सदस्य बने. वे 2008 से 2014 तक भी विधानसभा के सदस्य चुने गए. वे दो बार जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे.
5.c. 186
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) के अनुसार, 2009-10 और 2020-21 के मध्य पूरे भारत में ट्रेनों की चपेट में आने से कुल 186 हाथियों की मौत हुई है. असम में रेल की पटरियों पर सर्वाधिक संख्या (62) में हाथियों की मौत हुई है, इसके बाद पश्चिम बंगाल (57) और ओडिशा (27) का स्थान है. रेल दुर्घटनाओं से होने वाली हाथियों की मौत को रोकने के लिये रेल मंत्रालय और MoEFCC के बीच एक स्थायी समन्वय समिति का गठन किया गया है.
6.a. राजेंद्र सिंह जडेजा
कोरोना संक्रमण के चलते सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज राजेंद्र सिंह जडेजा का निधन हो गया है. जडेजा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के रैफरी भी रह चुके थे. जडेजा दायें हाथ के उम्दा तेज गेंदबाज होने के अलावा अच्छे ऑलराउंडर भी थे. उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी और 11 लिस्ट ए मैचों में क्रमश: 134 और 14 विकेट लिए. उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में क्रमश: 1,536 और 104 रन भी बनाए.
7.b. 30 मई
तेलंगाना सरकार ने 18 मई 2021 को कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु राज्य में जारी लॉकडाउन को 30 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. मौजूदा लॉकडाउन के दिशानिर्देश और प्रतिबंध लागू रहेंगे जबकि सुबह 6 से 10 बजे के बीच सभी गतिविधियों के लिए अनुमति रहेगी. तेलंगाना में 18 मई को़ कोविड-19 के 3,982 नए मामले सामने आए हैं.
8.c. भारत
ईरान के पर्सियन गल्फ में मौजूद फरजाद-बी गैस फील्ड (Farzad-B Gas Field) भारत के हाथ से निकल गया है. अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच चीन के साथ दोस्ती् बढ़ा रहे ईरान ने भारत को अरबों डॉलर का झटका दिया है. ईरान ने इस विशाल गैस फील्ड को डेवलप करने का ठेका देश की एक स्था नीय कंपनी पेट्रोपार्स ग्रुप को दे दिया है. बता दें कि इस गैस फील्ड की खोज भारत की ओएनजीसी विदेश लिमिटेड ने की थी. ईरान ने अब इस गैस फील्डे को खुद ही विकसित करने का फैसला किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation