जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-करगिल विजय दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.करगिल विजय दिवस (Kargil vijay diwas) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 26 जुलाई
b. 12 मार्च
c. 10 मई
d. 15 जनवरी
2.हाल ही में यूनेस्को ने तेलंगाना के किस मंदिर को विश्व धरोहर में शामिल किया है?
a. चिलकुर बालाजी मंदिर
b. रामप्पा मंदिर
c. गंगा सरस्वती मंदिर
d. भद्राचलम मंदिर
3.विश्व कैडेट चैम्पियनशिप में 73 किलो भारवर्ग में निम्न में से किस भारतीय महिला पहलवान ने स्वर्ण पदक जीत लिया है?
a. गीतिका जाखड
b. नेहा राठी
c. प्रिया मलिक
d. इनमें से कोई नही
4.निम्न में किस राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में ‘आपदा प्रबंधन’ विषय को अनिवार्य विषय बनाने की घोषणा की है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. तमिलनाडु
d. ओडिशा
5.वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 24 जुलाई को कौन सा पदक जीतकर इतिहास रच दिया है?
a. कांस्य पदक
b. रजत पदक
c. स्वर्ण पदक
d. इनमें से कोई नहीं
6.किस IIT संस्था ने घुसपैठ पहचान प्रणाली, एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी, साइबर सुरक्षा प्रणाली के लिए साइबर सुरक्षा समाधान खोजने के लिए टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब लांच किया?
a. IIT दिल्ली
b. IIT खड़गपुर
c. IIT पटना
d. IIT कानपुर
7.किस राज्य में मची राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का घोषणा किया है?
a. तमिलनाडु
b. केरल
c. कर्नाटक
d. असम
8.विश्व मस्तिष्क दिवस(World Brain Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 22 जुलाई
b. 15 अप्रैल
c. 20 मार्च
d. 22 अगस्त
उत्तर-
1.a. 26 जुलाई
कारगिल विजय दिवस भारत में प्रत्येक साल 26 जुलाई के दिन मनाया जाता है. यह दिन कारगिल संघर्ष में शहीद हुए सैनिकों को पूरे देश में श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. सारा देश इस दिवस पर युद्ध में जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद कर रहा है. कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए उन सैंकड़ों सैनिकों को याद किया जाता है जिनकी बदौलत हमारी सीमा और देश की सुरक्षा हो सकी.
2.b. रामप्पा मंदिर
तेलंगाना में स्थित काकतीय रुद्रेश्वर (रामप्पा मंदिर) मंदिर को यूनेस्को ने 25 जुलाई 2021 को विश्व धरोहर में शामिल कर लिया. प्रतिष्ठित रामप्पा मंदिर महान काकतीय वंश के उत्कृष्ट शिल्प कौशल को प्रदर्शित करता है. वारंगल में स्थित यह शिव मंदिर इकलौता ऐसा मंदिर है, जिसका नाम इसके शिल्पकार रामप्पा के नाम पर रखा गया. इतिहास के अनुसार काकतीय वंश के राजा ने इस मंदिर का निर्माण 13वीं सदी में करवाया था.
3.c. प्रिया मलिक
भारत की महिला रेसलर प्रिया मलिक (Priya Malik) ने हंगरी में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. बता दें कि प्रिया मलिक ने 73 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने फाइनल में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. प्रिया मलिक हरियाणा के जिंद की रहने वाली हैं.
4.d. ओडिशा
ओडिशा में कॉलेजों में प्रथम वर्ष के दौरान आपदा प्रबंधन पर एक पाठ्यक्रम को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री अरुण साहू ने इसकी जानकारी दी. ओडिशा सरकार ने 29 मई को उच्चतर माध्यमिक स्कूलों और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में आपदा और महामारी प्रबंधन को शामिल करने का फैसला लिया था जिसके बाद यह कदम उठाया गया है.
5.b. रजत पदक
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 24 जुलाई 2021 को सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. मीराबाई ने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है. वे वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. इस उपलब्धी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
6.d. IIT कानपुर
IIT कानपुर ने घुसपैठ पहचान प्रणाली, एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी, साइबर सुरक्षा प्रणाली के लिए साइबर सुरक्षा समाधान खोजने के लिए टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब लांच किया. एक कठोर आवेदन प्रक्रिया के बाद, 25 अनुसंधान और विकास प्रमुख जांचकर्ताओं और 13 स्टार्ट-अप का चयन किया गया है. साइबर सुरक्षा में अत्याधुनिक तकनीक आम जनता के साथ-साथ उद्योग और सरकार की डिजिटल संपत्तियों की रक्षा करने के लिए आवश्यक है.
7.c. कर्नाटक
कर्नाटक में मची राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का घोषणा किया है. येदियुरप्पा ने कर्नाटक सरकार के 2 साल पूरा होने के मौके पर यह घोषणा किया. बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया है. येदियुरप्पा ने 31 जुलाई 2011 को भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने 30 नवंबर 2012 को कर्नाटक जनता पक्ष नाम से अपनी पार्टी बनाई थी. साल 2014 में येदियुरप्पा फिर भाजपा में शामिल हो गए.
8.a. 22 जुलाई
वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी (World Federation of Neurology) हर साल एक अलग थीम पर ध्यान देते हुए 22 जुलाई को विश्व मस्तिष्क दिवस (World Brain Day) मनाता है. कई जन जागरूकता कार्यक्रम और शैक्षिक एवं सोशल मीडिया गतिविधियां मल्टीपल स्केलेरोसिस को रोकने के लिए आंदोलन को बढ़ावा दे रही हैं, जो 22 जुलाई, 2021 से शुरू और अक्टूबर 2022 तक जारी है. इस विश्व मस्तिष्क दिवस की थीम स्टॉप मल्टीपल स्केलेरोसिस है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation