प्रमुख आयुर्वेदिक एफएमसीजी कंपनी डाबर ने 18 जुलाई 2016 को लद्दाख में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ समझौता किया.

डाबर इंडिया ने इसके लिए डीआरडीओ की इकाई उच्च उन्नतांश रक्षा अनुसंधान संस्थान (डीआईएचएआर) लेह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
इसके तहत दोनों संगठन किसानों को प्रशिक्षण देने एवं आजीविका अवसर बढ़ाने पर ध्यान देंगे.
डीआईएचएआर के निदेशक भुवनेश कुमार के अनुसार यह लेह लद्दाख में संरक्षण व पर्यावरण विकास फायदों के कार्यान्वयन की दिशा में पहला कदम है.
समझौते की मुख्य बातें-
- लद्दाख में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इसको बढ़ावा दिया जाएगा.
- ये किसानों को प्रशिक्षण देने एवं आजीविका अवसर बढ़ाने पर ध्यान देंगे.
- लेह लद्दाख में संरक्षण व पर्यावरण विकास की दिशा में कदम होगा.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation