जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
मंगल ग्रह के बाद अब बृहस्पति ग्रह पर जीवन की संभावना
मंगल ग्रह के बाद अब वैज्ञानिक बृहस्पति ग्रह पर जीवन की संभावनाओं की तलाश करने में लगे हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (नासा) ने बृहस्पति ग्रह के चंद्रमा पर जीवन का पता लगाने के लिए अपने यूरोपा क्लिपर मिशन के अगले चरण का खुलासा किया है. इसके तहत नासा साल 2023 में यूरोपा क्लिपर spacecraft अंतरिक्ष में भेजेगा. नासा 2015 से ही इसकी तैयारी कर रहा है. यह बृहस्पति ग्रह के चंद्रमा यूरोपा पर जीवन का पता लगाएगा.
नासा का यूरोपा क्लिपर मिशन बृहस्पति के चंद्रमा पर ‘जीवन हेतु उपयुक्त परिस्थितियों’ को खोजने में सहायता कर सकता है. यूरोपा क्लिपर मिशन का मुख्य उद्देश्य बृहस्पति के बर्फीले चंद्रमा की खोज करना है तथा यह पता लगाना है कि क्या यह अलौकिक जीवन हेतु उपयुक्त है.
DGCA ने विमानों में एपल मैकबुक प्रो लैपटॉप ले जाने पर बैन लगाया
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बैटरी ओवर हीटिंग या आग पकड़ने जैसी घटनाओं से बचने हेतु विमानों में एपल मैकबुक प्रो लैपटॉप ले जाने पर बैन लगा दिया है. डीजीसीए ने कहा कि जब तक बैटरी वेरिफाइड या कंपनी द्वारा बदल न दिए जाए, यात्री प्रभावित मॉडल के लैपटॉप के साथ यात्रा न करें.
डीजीसीए द्वारा दिया गया ये आदेश उन लैपटॉप पर लागू होगा, जिन्हें सितंबर 2015 से फरवरी 2017 के बीच खरीदा गया है. एपल ने हाल ही में पुरानी जेनरेशन के 15 इंच मैकबुक प्रो मॉडल्स को बाजार से वापस लेने का घोषणा किया था. इन लैपटॉप्स को उनके प्रोडक्ट सीरियल नंबर द्वारा पहचाना जा सकता है.
कर्नाटक में पहली बार तीन उप-मुख्यमंत्री
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 26 अगस्त 2019 को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए गए 17 नए मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दीं है. पहली बार राज्य में तीन उप-मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. इनमें गोविंद कारजोल, अश्वथ नारायण और लक्ष्मण सावदी शामिल हैं.
गोविंद कारजोल को लोकनिर्माण विभाग व सामाजिक न्याय, अश्वथ नारायण को उच्च शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान व तकनीक तथा लक्ष्मण सावदी को परिवहन विभाग सौंपा गया है. गृह मंत्री बसवराज बोम्मई को बनाया गया हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने दिवंगत नेता अरुण जेटली के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अगस्त 2019 को फ्रांस की यात्रा से लौटने के बाद दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के आवास पर जाकर परिवारजनों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की. उन्होंने इस दौरान परिवारजनों को मुश्किल की इस घड़ी में ढांढस बधाया. प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की. इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के आवास पर पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
गौरतलब है कि अरुण जेटली का 24 अगस्त 2019 को दिल्ली के एम्स में को निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार 25 अगस्त 2019 को निगम बोध घाट पर हुआ था. पीएम मोदी ने बहरीन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए अरुण जेटली के निधन से उपजी पीड़ा का बयान किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation