प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और विश्व व्यापार संगठन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
WTO प्रमुख ने अप्रत्याशित रूप से अपने इस्तीफे का किया घोषणा
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के प्रमुख रॉबर्ट एजेवेदो ने व्यक्तिगत कारणों से अपना पद कार्यकाल समाप्त होने के कितने साल पहले छोड़ने का निर्णय किया है. ब्राजील के पूर्व राजनयिक रॉबर्ट एजेवेदो ने कहा कि वह 31 अगस्त को पद से हट जाएंगे. उनका कार्यकल सात साल के लिये था लेकिन वह एक साल पहले ही अपना पद छोड़ रहे हैं.
डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक ऐसे समय पद छोड़ रहे हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उन पर खासा दबाव है. जिनेवा स्थित विश्व व्यापर निकाय के संस्थापक सदस्यों में भारत भी शामिल है. डब्ल्यूटीओ को वैश्विक निर्यात और आयात के लिए नियम बनाने की जिम्मेदारी मिली हुई है.
विश्व बैंक भारत को देगा 7500 करोड़ रुपये का पैकेज
विश्व बैंक ने कोरोना संकट के बीच भारत को एक बड़ी राहत दी है. विश्व बैंक ने सरकार के कार्यक्रमों के लिए एक बिलियन डॉलर (लगभग 7,500 करोड़ रुपये) पैकेज की घोषणा की है. यह सामाजिक सुरक्षा पैकेज है. इससे पहले कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने भारत को एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता राशि देने का घोषणा किया था.
विश्व बैंक द्वारा दी जाने वाली राशि का इस्तेमाल देश में कोरोना वायरस रोगियों की बेहतर जांच, कोविड-19 अस्पताल के उच्चीकरण और लैब को बनाने में किया जा सकता है. विश्व बैंक ने पहले ही 25 विकासशील देशों को पैकेज देने का प्रस्ताव दिया था. इसके साथ ही विश्व बैंक की ओर से भारत में आपातकालीन कोविड-19 प्रतिक्रिया के लिए दी गई राशि दो बिलियन डॉलर हो गई है.
प्रवासी मजदूरों और शहरी गरीबों के लिए किफायती किराया आवास योजना की घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीस लाख करोड़ के राहत पैकेज के ब्रेकअप की दूसरी किस्त में 14 मई 2020 को कम कीमत वाले आवास और शहरी गरीबों के लिए कम किराए वाले आवास की दो योजनाओं को भी शामिल किया. उन्होंने अप्रवासी मजदूरों और शहरी गरीबों को सस्ते किराए पर मकान दिलवाने की योजना और ऐसे मकान बनाने पर रियायत देने का घोषणा किया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाउसिंग सेक्टर और मध्य आय समूह को 70,000 करोड़ रुपए की सौगात दी. यह सौगात क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) की अवधि बढ़ाकर दी गई. मध्य आय समूह के लिए यह योजना मई 2017 में लागू की गई थी. क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम की विस्तारित अवधि 31 मार्च 2020 को समाप्त हो गई थी.
अमेरिका ने चीन को कोरोना वायरस प्रकोप के लिए जिम्मेदार ठहराने हेतु 18 सूत्री योजना पेश की
अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने चीन की सरकार को कोविड-19 वैश्विक महामारी का कारण बनने वाले उसके “झूठ, छल और बातों को गुप्त रखने की कोशिशों” के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने को लेकर 18 सूत्री योजना सामने रखी है. इसके अतिरिक्त अन्य प्रमुख सुझावों में चीन से उत्पादन श्रृंखलाओं को हटाना तथा भारत, वियतनाम और ताइवान के साथ सैन्य संबंध प्रगाढ़ करना है.
अमेरिका ने अपनी 18 सूत्री योजना को विस्तार से प्रस्तुत करते हुए कहा कि चीन सरकार ने खराब मंशा से बातों को छिपाया और ऐसी वैश्विक महामारी फैलायी जो हजारों अमेरिकियों के लिए विपत्ति लेकर आई. योजना में कहा गया कि चीन से सारी उत्पादन इकाइयां वापस अमेरिका लाई जाएं और धीरे-धीरे आपूर्ति श्रृंखलाओं को लेकर चीन पर निर्भरता समाप्त की जाए.
कोरोना के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था को हो सकता है 8,800 अरब डॉलर का नुकसान: ADB
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 15 मई 2020 को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था को 5,800 अरब से 8,800 अरब डॉलर तक नुकसान हो सकता है. इसमें दक्षिण एशिया के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर 142 अरब से 218 अरब डॉलर तक असर होगा.
एडीबी ने एक रिपोर्ट में कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी वैश्विक अर्थव्यवस्था को 5,800 अरब से 8,800 अरब डॉलर तक नुकसान हो सकता है, वैश्विक जीडीपी के 6.4 प्रतिशत से 9.7 प्रतिशत के बराबर है. एडीबी ने कोविड-19 के संभावित आर्थिक असर के नए मूल्यांकन में कहा कि दक्षिण एशिया की जीडीपी में 3.9 प्रतिशत से छह प्रतिशत तक कमी आएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation