डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 20 जुलाई 2020

Jul 20, 2020, 19:20 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily Current Affairs Digest in Hindi
Daily Current Affairs Digest in Hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

अंतरराष्‍ट्रीय शतरंज दिवस 20 जुलाई को मनाया गया

अंतरराष्‍ट्रीय शतरंज दिवस प्रतिवर्ष 20 जुलाई को मनाया जाता है. 20 जुलाई 1924 को अंतरराष्‍ट्रीय शतरंज संघ (FIDE) की स्थापना की गयी थी. 20 जुलाई को अंतरराष्‍ट्रीय शतरंज दिवस के रूप में मनाने का सुझाव यूनेस्को द्वारा दिया गया था.

साल 1966 से प्रतिवर्ष 20 जुलाई को अंतरराष्‍ट्रीय शतरंज दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ के 185 सदस्यों द्वारा विश्व भर में मनाया जाता है, इस दिन कई स्थानों पर शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को Twitter पर फॉलो करने वालों की संख्या हुई छह करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर फॉलो करने वालों की संख्या बढ़कर छह करोड़ हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कहा कि मोदी ट्विटर पर सर्वाधिक फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं. प्रधानमंत्री मोदी, सोशल मीडिया के जरिए जनता से सीधा संपर्क साधने के लिए जाने जाते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी जनवरी 2009 में ट्विटर पर आए थे और वे 2354 लोगों को फॉलो करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के सितंबर 2019 में पांच करोड़ फॉलोवर थे. प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के उन नेताओं में से एक हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग है. अमेरिका के राष्ट्रपति भी पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता की चर्चा कर चुके हैं.

 

भारत की सबसे अमीर महिला Roshni Nadar बनीं HCL Tech की प्रमुख

भारत की सबसे धनी महिला रोशनी नाडर ने देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में शुमार एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन का पदभार संभाल लिया है. भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर को किसी सूचीबद्ध भारतीय आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) कंपनी की प्रमुख बनने वाली पहली महिला बन गईं.

रोशनी नाडर एक प्रशिक्षित शास्त्रीय संगीतकार भी हैं. वे 2013 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के निदेशक मंडल में शामिल हुईं और वाइस चेयरपर्सन थीं. वे समूह की सभी संस्थाओं की होल्डिंग कंपनी एचसीएल कॉर्पोरेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर बनी रहेंगी.

 

IIT मद्रास ने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप के साथ मिलकर एक पोर्टेबल हॉस्पिटल यूनिट तैयार किया

आईआईटी मद्रास ने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप के साथ मिलकर एक पोर्टेबल हॉस्पिटल यूनिट तैयार किया है. इसे दो घंटे के अंदर चार लोगों की मदद से आसानी से कहीं भी लगा सकते हैं. फोल्डेबल पोर्टेबल अस्पताल को मेडिकैब नाम दिया गया है,जिसमें डॉक्टर का कमरा, एक आइसोलेशन रूम, एक मेडिकल रूम / वार्ड और एक ट्विन-बेड आईसीयू शामिल है.

इस पोर्टेबल हॉस्पिटल की मदद से स्थानीय समुदायों में कोविड- 19 के रोगियों का पता लगाना, स्क्रीनिंग करना, उन्हें अलग करना और उनका इलाज करना जैसी सुविधा मिलेगी. मॉडुलस हाउसिंग ने तमिलनाडु में चेंगलपेट में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई है.

 

हिमाचल प्रदेश 2022 में बनेगा प्राकृतिक तरीके से खेती करने वाला राज्य

हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2022 तक प्राकृतिक तरीके से खेती करने वाला प्रदेश बनाने का लक्ष्य रखा है. इसे हासिल करने के लिए अभी तक प्रदेश की 3226 पंचायतों में से 2945 में प्राकृतिक खेती शुरू कर दी है. 281 पंचायतों में प्राकृतिक खेती की शुरुआत की जानी है.

ऐसा होने पर हिमाचल देश में पहला राज्य होगा जहां हर किसान-बागवान प्राकृतिक तरीके से खेती करेगा. हिमाचल में 9.60 लाख किसान परिवार हैं, जिनमें 55 हजार किसान प्राकृतिक तरीके से खेती कर रहे हैं. टीम प्राकृतिक तरीके से खेती कर रहे किसानों से संपर्क साध उनकी समस्याओं को भी जान रही है.

 

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News