UPSC Current Affairs Quiz In Hindi 27 Dec 2024: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 27 दिसंबर 2024 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में हॉकी इंडिया लीग 2024-25 और 'स्लाइनेक्स' द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास से जुड़े सवाल शामिल है.
1. हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) लखनऊ
(b) जयपुर
(c) राउरकेला
(d) कोलकाता
2. हाल ही में बाल्ड ईगल को आधिकारिक तौर पर किस देश का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया है?
(a) श्रीलंका
(b) फ्रांस
(c) अर्जेंटीना
(d) यूएसए
3. हाल ही में चर्चा में रहा कावेरी इंजन को किस संस्था द्वारा विकसित किया गया है?
(a) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(b) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(c) गैस टर्बाइन अनुसंधान संस्थान
(d) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
4. दुनिया के सबसे बड़े जलविद्युत बांध का निर्माण कौन-सादेश कर रहा है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) यूएसए
(d) जर्मनी
5. 'स्लाइनेक्स' द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जाता है?
(a) सिंगापुर
(b) श्रीलंका
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) इटली
उत्तर:
1. (c) राउरकेला
हॉकी इंडिया लीग 2024-25 28 दिसंबर, 2024 को राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में शुरू होने वाली है. यह लीग सात साल के अंतराल के बाद टूर्नामेंट की वापसी का प्रतीक है, और इसमें पहली बार पुरुषों और महिलाओं दोनों की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी.
2. (d) यूएसए
24 दिसंबर, 2024 को, राष्ट्रपति जो बाइडन ने बाल्ड ईगल को आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय पक्षी के रूप में नामित करने वाले एक महत्वपूर्ण कानून पर हस्ताक्षर किए. यह निर्णय लंबे समय से चली आ रही भूल को सुधारता है, क्योंकि गंजा ईगल लगभग 250 वर्षों से अमेरिकी ताकत और स्वतंत्रता का प्रतीक रहा है, लेकिन अमेरिकी कानून में इसे कभी भी राष्ट्रीय पक्षी के रूप में औपचारिक रूप से मान्यता नहीं दी गई थी.
3. (c) गैस टर्बाइन अनुसंधान संस्थान
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) का हिस्सा, भारत के गैस टर्बाइन अनुसंधान संस्थान (जीटीआरई) ने घोषणा की है कि कावेरी इंजन को इनफ्लाइट परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी गई है. कावेरी इंजन परियोजना 1980 के दशक के अंत में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस को शक्ति देने के लक्ष्य के साथ शुरू हुई थी. इसे डीआरडीओ के तहत गैस टर्बाइन अनुसंधान प्रतिष्ठान द्वारा विकसित किया गया है.
4. (b) चीन
चीन ने आधिकारिक तौर पर यारलुंग त्संगपो नदी के निचले हिस्से पर दुनिया के सबसे बड़े जलविद्युत बांध के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना से सालाना लगभग 300 अरब किलोवाट-घंटे बिजली पैदा होने की उम्मीद है, जो कि मध्य चीन में वर्तमान सबसे बड़े बांध, थ्री गोरजेस बांध की क्षमता से तीन गुना अधिक है.
5. (b) श्रीलंका
भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास, SLINEX 24 (श्रीलंका-भारत अभ्यास 2024) का आयोजन 17 से 20 दिसंबर तक विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान के तत्वावधान में दो फेज में हुआ. बंदरगाह चरण 17 से 18 दिसंबर तक और समुद्री चरण 19 से 20 दिसंबर तक आयोजित किया गया. दोनों देशों के बीच साल 2005 में इसकी शुरुआत हुई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation