Data Privacy Day 2022: प्रत्येक साल पूरी दुनिया में 28 जनवरी को ‘डेटा गोपनीयता दिवस’ (Data Privacy Day) के रूप में मनाया जाता है. डेटा गोपनीयता दिवस एक वैश्विक प्रयास है, जो 28 जनवरी को वार्षिक तौर पर मनाया जाता है. यह दिवस गोपनीयता के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करता है.
गोपनीयता पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल ‘डेटा गोपनीयता दिवस’ (Data Privacy Day) मनाया जाता है. इस दिवस का पालन “गोपनीयता का सम्मान करने, विश्वास को सक्षम करने और डेटा की सुरक्षा के महत्व पर जागरूकता पैदा करने का एक अंतरराष्ट्रीय प्रयास” है.
डेटा गोपनीयता दिवस का उद्देश्य
यह दिवस नागरिकों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी की रक्षा करने हेतु प्रोत्साहित एवं जागरूक किया जाता है. इस दिन के अंतर्गत पूरे विश्व में डेटा संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण बातें बताई जाती है. गोपनीयता सभी व्यक्तियों हेतु ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करने का एक साधन है.
डेटा सुरक्षा दिवस
यूरोप की परिषद ने प्रत्येक साल 28 जनवरी को मनाया जाने वाला एक डेटा सुरक्षा दिवस शुरू किया था. इस तारीख को यूरोप के डाटा संरक्षण सम्मेलन, जिसे 'कन्वेंशन 108' के रूप में भी जाना जाता है.
व्यक्तिगत डाटा के संग्रह एवं प्रसंस्करण को विनियमित करके व्यक्तिगत अधिकारों की रक्षा करने का इरादा रखता है. यह दिन नागरिकों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी की रक्षा करने हेतु प्रोत्साहित करता है.
डेटा गोपनीयता सुनिश्चित
डेटा गोपनीयता सुनिश्चित करने हेतु, कंपनियों ने मोबाइल एप्लिकेशन पर “एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन” जैसी कई सुरक्षा सुविधाएँ शुरू की हैं. आपको बता दें कि यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि सूचनाओं का आदान-प्रदान किसी को भी दिखाई न दे और यह बातचीत में शामिल दो लोगों तक ही सीमित रहे.
डेटा सुरक्षा दिवस का इतिहास
डाटा संरक्षण दिवस को मूल रूप से 28 जनवरी 1981 से मनाया जा रहा था, लेकिन वर्ष 2006 में यूरोप की एक परिषद ने 26 अप्रेल 2006 को प्रत्येक साल डाटा संरक्षण दिवस मनाने का फैसला लिया. इसे अब प्रत्येक साल 28 जनवरी को ही मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation