दिल्ली में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राजधानी में लागू लॉकडाउन को 31 मई सुबह 5 बजे तक बढ़ाने की घोषणा की. दिल्ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन लागू किया गया था. इसकी अवधि पांचवी बार बढ़ाई है. मेट्रो ट्रेन सेवाओं के निलंबन समेत लॉकडाउन के तहत प्रतिबंध लागू रहेंगे.
सीएम ने कहा कि अगर मामलों के घटने का सिलसिला जारी रहा और हालत सुधरते दिखते हैं तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संक्रमण की दर दिल्ली में 35 प्रतिशत तक बढ़ गया था. इस कारण हमने मजबूरी में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था.
Delhi lockdown extended by a week till May 17; Delhi Metro services to be suspended during this period: CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/EVizv1cehl
— ANI (@ANI) May 9, 2021
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35 प्रतिशत से घटकर 23 प्रतिशत हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने लॉकडाउन की अवधि में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया है. ऑक्सीजन की आपूर्ति की एक समस्या थी. दिल्ली में अब हालात सुधर रहे हैं.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि इस बार लॉकडाउन में कुछ ज्यादा सख्ती बरती जाएंगी. जिसमें सबसे बड़ा फैसला यह है कि दिल्ली मेट्रो भी 10 मई से बंद रहेगी. केजरीवाल सरकार ने कहा कि हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में कमी आई है.
दिल्ली में दो महीने तक मिलेगा मुफ्त राशन
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में कोविड-19 के प्रकोप के चलते लगाए गए लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीब तबके के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. इसके तहत दिल्ली में लगभग 72 लाख राशन कार्ड धारकों को दो महीने तक मुफ्त राशन दिया जाएगा. इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि वह ऑटो-टैक्सी चालकों को 5-5 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी देगी.
दिल्ली में कोरोना केस
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में करीब 1600 मामले आए और संक्रमण दर भी घटकर 2.5 फीसदी रह गई. उन्होंने कहा कि लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कोरोना वायरस का खतरा टल गया है. कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए हमें हरसंभव कदम उठाना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation