दीक्षा बनीं लेडीज़ यूरोपीय टूर जीतने वाली दूसरी भारतीय गोल्फर

Mar 18, 2019, 17:07 IST

दीक्षा शीर्ष पर चल रही तीन बार की पूर्व विश्व चैम्पियन ली एने पेस से दो शाट पीछे थी और उन्होंने फिर फाइनल राउंड में एक शॉट की बढ़त के साथ खिताब अपने नाम कर लिया.

Diksha Dagar becomes youngest Indian woman to win on Ladies European Tour
Diksha Dagar becomes youngest Indian woman to win on Ladies European Tour

भारतीय महिला गोल्फर दीक्षा डागर ने 16 मार्च 2019 को इनवेस्टेक दक्षिण अफ्रीकी ओपन खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. दीक्षा लेडीज यूरोपीय टूर का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला गोल्फर बन गई हैं.

उनसे पहले अदिति अशोक ने 2016 में लेडीज यूरोपीय टूर (एलईटी) का खिताब जीता था. दीक्षा पिछले हफ्ते एनएसडब्ल्यू ओपन में संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर थीं.

मुख्य बिंदु:

   दीक्षा शीर्ष पर चल रही तीन बार की पूर्व विश्व चैम्पियन ली एने पेस से दो शाट पीछे थी और उन्होंने फिर फाइनल राउंड में एक शॉट की बढ़त के साथ खिताब अपने नाम कर लिया.

   भारतीय गोल्फर ने पहले दौर में मुश्किल हालात में 76 का कार्ड खेला था. उन्होंने पहले दौर में खराब कार्ड की भरपायी करते हुए में दूसरे दौर में छह अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे वह 36 होल के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गयीं थी.

   दीक्षा ने तीन अंडर 69 का कार्ड खेला और कुल पांच अंडर 211 के स्कोर के साथ चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.

•   पेस पार अंडर 72 का कार्ड खेलने के बाद चार अंडर 216 के स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रही.

   दिसंबर 2018 में पेशेवर गोल्फर बनीं दीक्षा पिछले सप्ताह एनएसडब्ल्यू ओपन में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहीं थी.

 

यह भी पढ़ें: भारत 2020 में अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा: फीफा

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News