आरकॉम ने रिलायंस बिग टीवी को बेचने हेतु दिल्ली की वीकॉन मीडिया एंड टेलीविजन (वीकॉन) के साथ बाइंडिंग समझौता (मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किए हैं. रिलायंस बिग टीवी के पास ही डीटीएच ब्रांड रिलायंस डिजिटल टीवी का मालिकाना हक है.
आरकॉम को इस ट्रांजैक्शन से अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स की लायबिलिटी घटाने में मदद मिलेगी, जिससे लेंडर्स और कंपनी के शेयरहोल्डर्स सहित सभी संबंधित पक्षों को लाभ होगा. कंपनी पर 45000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है.
आरकॉम के अनुसार आरबीटीवी की समूची शेयरहोल्डिंग वीकॉन 'बिजनेस जहां भी, जैसा भी है के आधार पर समूची ट्रेड और कंटिंजेंट लायबिलिटीज के साथ' खरीदेगी. नई योजना के अनुसार आरबीटीवी का मौजूदा डीटीएच लाइसेंस रिन्यू कराया जाएगा. इसके लिए जरूरी बैंक गारंटी वीकॉन कम्पनी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पास जमा करेगी.
भारतीय मूल के रवींद्र भल्ला अमेरिका के होबोकेन शहर के पहले सिख मेयर बने
आरकॉम के अनुसार उसका 'डीटीएच लाइसेंस एक्सपायर हो गया है, इसी कारण वह डीटीएच बिजनेस बंद कर रही है. आरबीटीवी ने अपने मौजूदा डीटीएच उपभोक्ताओं के माइग्रेशन हेतु टाटा स्काई से हाथ मिलाया.
इस ट्रांजैक्शन से आरबीटीवी के सभी 12 लाख उपभोक्ताओं को बिना किसी बाधा के सेवा प्रदान की जा सकेगी. इससे आरबीटीवी के लगभग 500 कर्मचारियों का रोजगार बने रहना भी पक्का होगा.
उपभोक्ता अनुपात-
12 लाख उपभोक्ताओं के साथ आरबीटीवी के पास इंडिया में पे डीटीएच सब्सक्राइबर्स का 2% से कम हिस्सा है, जिनकी संख्या 30 जून को 6.53 करोड़ थी.
मार्केट लीडर डिश टीवी करीब 24% शेयर के साथ सबसे बड़ी डीटीएच ऑपरेटर है.
उसके बाद टाटा स्काई (23%), एयरटेल डिजिटल टीवी (21%) और वीडियोकॉन डी2एच (20%) का नंबर है.
विस्तृत current affairs
आरकॉम 2जी और 3जी वॉइस बिजनेस समेटने के बाद वह 4जी सर्विसेज ऑफर करेगी. कंपनी के अनुसार 'यह ट्रांजैक्शन नई आरकॉम के बी2बी बिजनेस पर फोकस करने के घोषित उद्देश्य के अनुसार है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation