दुती चंद ने रचा इतिहास, ग्लोबल इवेंट में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय

Jul 11, 2019, 09:52 IST

भारत के लिए खेल के इस संस्करण में यह पहला स्वर्ण पदक है. यूनिवर्सिटी गेम्स के इतिहास में इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने 100 मीटर स्पर्धा के फाइनल में भी जगह नहीं बनाई थी.

Dutee Chand
Dutee Chand

भारत की महिला धाविका दुती चंद ने इटली में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. दुती चंद ने 30वें समर यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.

दुती चंद ने 100 मीटर स्पर्धा में 11.32 सेकंड का समय निकालते हुए रेस जीती. वहीं स्विट्जरलैंड की डेल पोंट (11.33 सेकंड) दूसरे स्थान पर और जर्मनी की क्वायाई (11.39 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहीं.

भारत के लिए खेल के इस संस्करण में यह पहला स्वर्ण पदक है. यूनिवर्सिटी गेम्स के इतिहास में इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने 100 मीटर स्पर्धा के फाइनल में भी जगह नहीं बनाई थी. हिमा दास के बाद दुती चंद दूसरी महिला धाविका हैं जिन्होंने ग्लोबल इवेंट मे स्वर्ण पदक जीता है. हिमा दास ने साल 2018 में वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियशिप के 400 मीटर स्पर्धा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था.

राष्ट्रपति ने दुती चंद को दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस मौके पर दुती चंद को बधाई दी. दुती चंद ने राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे ओलिम्पिक में भी अपना सर्वश्रेष्ठ देकर स्वर्ण पदक जीतने का प्रयास करेंगी.

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी दुती चंद को बधाइयां दी

दुती चंद को खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी बधाइयां दी हैं. साथ ही किरेन रिजिजू ने दुती चंद के प्रतियोगिता का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.

यह भी पढ़ें: हिमा दास ने 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता

दो साल का प्रतिबंध लगा था

दुती चंद को अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) की हाइपरएंड्रोजेनिज्म नीति (जिसके तहत पुरूष हार्मोन की सीमा अधिक पाये जाने पर महिला खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने से रोका जाता है) के कारण 2014-15 में खेलने की अनुमति नहीं दी. इसके कारण दुती चंद साल 2014 कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स खेलों में भाग नहीं ले पाई थी.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!

दुती चंद:

•   दुती चंद का जन्म 03 फरवरी 1996 को ओडिशा के चाका गोपालपुर गांव में हुआ था.

•   वे एशियाई खेलों में भी दो रजत पदक जीत चुकी है.

•   दुती चंद इन दिनों टोक्यो ओलिंपिक के लिए विदेश में ट्रेनिंग ले रही हैं.

•   उन्होंने कजाखिस्तान के अलमाटी में 26वें जे कोसनोव मेमोरियल मीट में ओलंपिक में जगह बनाते हुए खुद के राष्ट्रीय रिकॉर्ड में भी सुधार किया.

यह भी पढ़ें: BCCI ने राहुल द्रविड़ को दी बड़ी जिम्मेदारी, बनें नेशनल क्रिकेट एकेडमी का प्रमुख

For Latest Current Affairs & GK, Click here

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News