निर्वाचन आयोग ने 19 मई 2016 को चार राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजे घोषित किये. यह चार राज्य हैं – गुजरात, झारखंड, तेलंगाना एवं उत्तर प्रदेश.
झारखंड: यहां दो सीटों – गोड्डा एवं पंकी, के लिए चुनाव आयोजित किये गये. गोड्डा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीत दर्ज की जबकि पंकी सीट पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) जीती. यह उपचुनाव रघुनन्दन मंडल एवं बिदेश सिंह के आकस्मिक निधन के कारण आयोजित किये गये.
उत्तर प्रदेश: यहां बिलारी एवं जंगीपुर सीटों के लिए चुनाव हुए. यहां दोनों विधायकों की मृत्यु के कारण चुनाव कराए गये. दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी द्वारा जीत दर्ज की गयी.
गुजरात: बीजेपी ने गिर सोमनाथ जिले में मौजूद तलाला सीट पर जीत दर्ज की. यहां बीजेपी ने पिछले 10 वर्षों में पहली बार जीत दर्ज की है. कांग्रेस विधायक जशुभाई बराद की जनवरी 2016 में मृत्यु के कारण चुनाव कराये गये.
तेलंगाना: तेलंगाना राष्ट्र समिति ले पलेर विधानसभा क्षेत्र के लिए आयोजित चुनाव में जीत दर्ज की. कांग्रेस नेता रामरेड्डी वेंकट रेड्डी के निधन के कारण यहां उपचुनाव आयोजित किये गये.
उपचुनाव
संविधान के अनुच्छेद 324 (1) के अनुसार निर्वाचन आयोग को चुनावों का आयोजन करने, निरीक्षण करने एवं उन्हें रद्द करने का अधिकार प्राप्त है. जनता प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत यह नियम मौजूद है.
उपचुनाव वह चुनाव होते हैं जो किन्हीं कारणों से रिक्त हो जाने वाले पद को भरने के लिए पूर्व-निर्धारित तिथि से पहले करवाए जायें. साधारणतः यह चुनाव अमुक प्रत्याशी के निधन के कारण आयोजित कराये जाते हैं किंतु यदि वह कार्य करने में अक्षम हो जाये तब भी यह चुनाव कराये जा सकते हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation