Elon Musk का घोषणा, यदि 6 अरब डॉलर से दुनिया की भूख मिट सकती है तो बेच दूंगा Tesla के स्टॉक

Nov 1, 2021, 13:50 IST

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि वह अभी तुरंत 6 अरब डॉलर के टेस्ला कंपनी के शेयर बेचने के लिए तैयार हैं.

Elon Musk says he will immediately spend 6 billion dollar to end world hunger if UN can prepare right plan
Elon Musk says he will immediately spend 6 billion dollar to end world hunger if UN can prepare right plan

टेस्ला चीफ एलन मस्क का कहना है कि यदि संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी यह साबित कर दें कि उनके छह अरब डॉलर से दुनिया की भूख मिट सकती है, तो वह अपने शेयर बेचने के लिए तैयार हैं. इसको लेकर टेस्ला चीफ एलन मस्क ने ट्वीट किया है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि वह अभी तुरंत 6 अरब डॉलर के टेस्ला कंपनी के शेयर बेचने के लिए तैयार हैं.

एलन मस्क ने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के निदेशक डेविड बेस्ली के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि अगर डब्ल्यूएफपी इस ट्विटर थ्रेड पर यह बता दे किया छह अरब डॉलर से दुनिया की भूख कैसे मिटेगी, तो मैं अभी टेस्ला का स्टॉक बेच दूंगा.

क्या है वजह?

दरअसल, इसकी वजह है यूनाइटेड नेशन्स, जिसके वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के डायरेक्टर ने पिछले दिनों कहा था कि 6 अरब डॉलर से दुनिया में भुखमरी की समस्या खत्म हो सकती है. उन्होंने कहा था कि इसके लिए एलन मस्क जैसे लोगों को आगे बढ़कर मदद करने की जरूरत है.

एलन मस्क ने क्या कहा?

एलन मस्क ने कहा है कि यदि यूनाइडेट नेशन्स वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ट्विटर के इस थ्रेड में यह समझा सके कि कैसे 6 अरब डॉलर से दुनिया भर की भुखमरी की समस्या खत्म हो सकती है, वह तुरंत 6 अरब डॉलर के टेस्ला कंपनी के शेयर बेचने के लिए तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कहा कि यह सब जनता के सामने होना चाहिए, ताकि लोग देख सकें कि पैसे कहां और कैसे खर्च होगा.

ब्लूमबर्ग के अनुसार दुनिया के 5 सबसे अमीर

स्थान

सबसे अमीर 

डॉलर

1

एलन मस्क

311 बिलियन डॉलर

2

जेफ बेजोस

195 बिलियन डॉलर

3

बर्नार्ड अरनॉल्ट

167 बिलियन डॉलर

4

बिल गेट्स

136 बिलियन डॉलर

5

लैरी पेज

131 बिलियन डॉलर

विश्व खाद्य कार्यक्रम के निदेशक ने क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के निदेशक डेविड बेस्ली ने एक साक्षात्कार में कहा था कि टेस्ला चीफ की कुल दौलत का केवल दो प्रतिशत पैसा दुनिया की भूख मिटा सकता है. उन्होंने कहा था कि एलन मस्क की दौलत 300 अरब डॉलर से ज्यादा है वहीं दूसरे स्थान पर जेफ बेजोस की सम्पत्ति है. वे 195 अरब डॉलर के मालिक हैं. ये दोनों दुनिया की भूख मिटा सकते हैं.

विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति हैं मस्क

टेस्ला के मालिक एलन मस्क विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार हैं. पिछले सप्ताह उनकी नेट वर्थ में भारी उछाल आया था, जिसके बाद उनकी कुल सम्पत्ति 311 बिलियन डॉलर पहुंच गई है. इतनी ज्यादा नेट वर्थ पर पहुंचने वाले व विश्व के पहले व्यक्ति हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News