Elon Musk-Twitter: एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3368 अरब रुपये) में खरीदने का घोषणा किया है. इस सौदे के साथ ही 16 साल पहले अस्तित्व में आए इस इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का प्रबंधन एलन मस्क के हाथों में चला जाएगा.
बता दें डील पूरी होने के बाद ट्विटर एक प्राइवेट कंपनी हो जाएगी तथा इसके मालिक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क होंगे. पिछले कुछ दिनों से लगातार एलन मस्क के ऑफर पर ट्विटर के बोर्ड के अंदर बातचीत जारी थी.
Twitter confirms sale of company to Elon Musk for USD 44 billion
— ANI Digital (@ani_digital) April 25, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/JbM14Oikbh#TwitterTakeover #Twitter #ElonMuskBuyTwitter pic.twitter.com/8RCbDh2wxW
ट्विटर को खरीदने का फैसला क्यों किया?
दरअसल एलन मस्क का मानना है कि फ्री स्पीच के लिए ट्विटर को प्राइवेट करना होगा और इसी वजह से उन्होंने ट्विटर को खरीदने का फैसला किया है. ट्विटर में 9 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदने के कुछ ही दिनों बाद एलन मस्क ने कहा कि फ्री स्पीच के लिए ट्विटर को प्राइवेट होना पड़ेगा.
कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक
ट्विटर में एलन मस्क की 9.2 फीसदी हिस्सेदारी पहले से ही थी. वे कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक भी थे. विश्वभर में हर दिन लगभग 50 करोड़ ट्वीट किए जाते हैं. खास बात यह है कि ट्विटर के 38 प्रतिशत यूजर्स युवा हैं.
🚀💫♥️ Yesss!!! ♥️💫🚀 pic.twitter.com/0T9HzUHuh6
— Elon Musk (@elonmusk) April 25, 2022
Elon Musk ने ट्वीट में क्या लिखा?
एलन मस्क ने एक ट्वीट में लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि उनके सबसे धूर विरोधी भी ट्विटर पर रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब होता है.
एलन मस्क: एक नजर में
एलन मस्क विश्व के सबसे अमीर लोगों में शुमार होते हैं. वे टेस्ला कंपनी के CEO हैं. एलन मस्क स्पेस एक्स के संस्थापक भी हैं.
मस्क विश्वभर में अमेरिकी कारोबारी के तौर पर जाने जाते हैं. मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. उनकी मां कनाडा की हैं जबकि पिता दक्षिण अफ्रीका से संबंध रखते हैं.
मस्क टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की कंपनी के सीईओ हैं. वे इन कारों में लगने वाले पुर्जें और बैट्रियां बनाते हैं. मस्क सोलर एनर्जी सिस्टम भी बनाते हैं.
मस्क विश्व के सबसे अमीर आदमी हैं. उन्होंने अमेजन के मालिक जेफ बेजोस को दौलत के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation