लंबे समय तक इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही चार्लोट एडवर्ड्स ने 11 मई 2016 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया.
वे घरेलू क्रिकेट में केंट की ओर से खेलना जारी रखेंगी जबकि पहले सुपर लीग में सदर्न वाइपर्स की तरफ से खेलेंगी.
चर्लोट एडवर्ड्स
• एडवर्ड्स ने वर्ष 1996 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की.
• 36 वर्षीय चार्लोट ने अपने करियर में 23 टेस्ट मैचों में चार शतकों सहित 1676 रन बनाये.
• उन्होंने लेग स्पिनर के तौर पर 12 विकेट भी लिये.
• सलामी बल्लेबाज के रूप में चार्लोट ने 191 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5992 रन बनाए जिसमें नौ शतक शामिल हैं.
• उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 173 रन रहा.
• इसके अतिरिक्त 95 ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एडवर्ड्स ने 2605 रन बनाये.
• उनकी कप्तानी में इंग्लैंड महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन बार 2008, 2013 एवं 2014 में श्रृंखला एशेज जीती.
• उनकी कप्तानी में वर्ष 2009 में इंग्लैंड ने वनडे विश्व कप और विश्व टी-20 खिताब भी जीता.
• चार्लोट को वर्ष 2008 में आईसीसी द्वारा महिला क्रिकेटर ऑफ़ इयर एवं वर्ष 2014 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation