अमेरिका के प्रसिद्ध पॉप स्टार चेस्टर बेनिंग्टन का 20 जुलाई 2017 को लॉस एंजलिस में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेस्टर बेनिंग्टन ने आत्महत्या की है. वे 41 वर्ष के थे.
लॉस एंजलिस के काउंटी कॉर्नर ने चेस्टर बेनिंग्टन की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि चेस्टर ने आत्महत्या की है. वह दो बार जर्मन पुरस्कार जीत चुके थे.
चेस्टर एक प्रसिद्ध पॉप बैंड लिंकन पार्क के मुखिया भी थे जिनका बैंड इस समय नई संगीत एल्बम,‘वन मोर लाईट‘ की प्रमोशन हेतू वर्ल्ड टूर पर है.
चेस्टर बेनिंग्टन
• चेस्टर बेनिंग्टन का जन्म 20 मार्च 1976 को हुआ.
• वे एक अमेरिकन पॉप गायक, गीतकार तथा रॉक बैंड लिंकिंन पार्क के फ्रंटमैन थे.
• वर्ष 2000 में आई उनकी एल्बम हाइब्रिड थ्योरी से उन्हें विशेष प्रसिद्धी हासिल हुई.
• इसके अलावा चेस्टर ने अपना बैंड डेड बाय सनराइज और स्टोन टेम्पल्स पायलेट्स का भी निर्माण किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation