Rail Roko Andolan: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने केंद्रीय राज्य मंत्री (एमओएस) अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर आज (19 अक्टूबर 2021) छह घंटे के राष्ट्रव्यापी 'रेल रोको' आंदोलन का आह्वान किया है. आज (19 अक्टूबर 2021) सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक किसान संगठनों से जुड़े आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक जाम करेंगे. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उनके बेटे आशीष मिश्रा टेनी को गिरफ्तार किया गया है.
किसान मोर्चा अपनी मांगों को लेकर जोर-शोर से विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना चुका है. वहीं मोर्चा ने साफ कर दिया है कि लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड में जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक प्रदर्शन लगातार तेज होता जाएगा.
एसकेएम ने बयान जारी
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बयान जारी कर कहा है कि 19 अक्टूबर 2021 को 6 तक घंटे रेल रोको कार्यक्रम रहेगा. इसके तहत पूरे भारत में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रेल सेवाएं बाधित रहेंगी.
रेलवे ने सुरक्षा बढ़ाई
रेलवे ने किसानों की रेल रोको अपील के बाद एहतियातन सुरक्षा भी बढ़ाई है, ताकि किसी तरह के ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो. पुलिस ने भी संभावित आंदोलन को देखते हुए अपनी तैयारी शुरू कर दी है और सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
न्याय नहीं मिलने तक प्रदर्शन
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त मंच एसकेएम ने 18 अक्टूबर 2021 को एक बयान में कहा कि जब तक लखीमपुर खीरी मामले में न्याय नहीं मिल जाता प्रदर्शन और तेज होगा. बयान में कहा गया कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है ताकि लखीमपुर खीरी जनसंहार में न्याय मिल सके.
लखीमपुर खीरी घटना के बारे में
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल किसानों के शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के बाद से 03 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में सबसे अधिक खूनी संघर्ष हुआ था. इसमें आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मरने वालों में चार किसान थे, जिन्हें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से वाहनों से कुचल दिया था.
इसके अतिरिक्त दो कारों को आग के हवाले कर दिया गया. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा तथा अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation