नई दिल्ली में 25 फरवरी 2017 को हमारी धरोहर योजना के तहत बनाई गई सांस्कृतिक सद्भाव कॉन्क्लेव पर बनी समिति की पहली बैठक आयोजित की गई थी.
बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अल्संख्यक मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मुख्तार अब्बास नकवी ने की थी.
इस बैठक में कई प्रख्यात कलाकारों, संगीतज्ञों और लेखतों ने हिस्सा लिया था. उन्होंने भारत में अल्पसंख्यकों की समृद्ध सांस्कृतिक विवधता को बढ़ावा देने के लिए कई रणनीतियों पर चर्चा की.
हमारी धरोहर योजना के बारे में
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने भारत के अल्पसंख्यक समुदायों की समृद्ध संस्कृति और विरासत को बचाने के लिए हमारी धरोहर योजना की शुरुआत की थी.
योजना के पांच उद्देश्य हैं–
• भारतीय संस्कृति की समग्र अवधारणा में अल्पसंख्यकों की समृद्ध विरासत को संभालना।
• प्रतिष्ठित प्रदर्शनियां आयोजित करना
• साहित्य एवं दस्तावेजों का संरक्षण
• हस्तलिपि का समर्थन और प्रोत्साहन
• अनुसंधान और विकास
योजना के तहत कवर की जा रही गतिविधियां हैं–
• प्रतिष्ठित प्रदर्शनियों समेत अन्य प्रदर्शनियां आयोजित करना
• हस्तलिपि का समर्थन और प्रोत्साहन
• साहित्य, दस्तावेजों और पांडुलिपियों का संरक्षण
• मौखिक परंपराओं और कला रूपों का प्रलेखन
• जातीय संग्रहालयों का समर्थन
• विरासत संबंधि सेमिनारों और कार्यशालाओं हेतु समर्थन
• विरासत के संरक्षण और विकास में अनुसंधान हेतु फेलोशिप
योजना के नॉलेज पार्टनर हैं–
• भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
• राष्ट्रीय संग्रहालय, दिल्ली
• राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी (एनजीएमए)
• इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर ऑफ आर्ट्स (आईजीएनसीए)
• संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को)
• इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट्स एंड कल्चरल हेरिटेज (आईएनटीएसीएच)
• विश्व स्मारक कोष
Comments
All Comments (0)
Join the conversation