भारतीय वायु सेना पहली बार इजरायल के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास आरम्भ करेगी. इसके लिए दोनों देशों की सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. भारतीय वायु सेना ने
इजरायल में होने वाले संयुक्त युद्धाभ्यास में भाग लेने हेतु C-130J सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट सहित 45 सदस्यीय दस्ता 31 अक्टूबर 2017 को रवाना कर दिया.
इजरायल भेजे गए भारतीय दस्ते में गरुड़ कमांडो भी शामिल हैं. भारतीय दस्ता यहां 2 से 16 नवंबर तक होने वाले बहुपक्षीय युद्धाभ्यास 'ब्लू फ्लैग-17' में भाग लेगा. यह युद्ध अभ्यास 02 नवम्बर 2017 से आरंभ होगा और 16 नवंबर 2017 तक यह युद्ध अभ्यास चलेगा.
भारत वर्ष 2016 में टीबी से होने वाली मौतों के मामले में पहले स्थान पर: डब्ल्यूएचओ
संयुक्त युद्धाभ्यास इजरायल के उवादा में आयोजित किया जाएगा. इस युद्धाभ्यास में भारत और इजरायल के अलावा अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूनान और पोलैंड भी हिस्सा लेंगे.
यह पहली बार है जब भारत ने इजरायल में किसी युद्धाभ्यास में भाग लेने हेतु अपनी सैन्य टुकड़ी भेजी हो. पीएम नरेंद्र मोदी की इस साल हुए इजरायल दौरे के बाद यह टुकड़ी अभ्यास के लिए गई.
ब्लू फ्लैग-
एक अधिकारी का अनुसार ब्लू फ्लैग एक बहुपक्षीय युद्धाभ्यास है. इसके माध्यम से इसमें हिस्सा लेने वाले देशों के मध्य सैन्य सहयोग मजबूत करने का लक्ष्य होता है. उवादा एयर फोर्स बेस पर विभिन्न देशों के मध्य होने वाले इस अभ्यास में सभी प्रतिभागी सैनिकों को युद्ध कला की बारीकियां सीखने को मिलेंगी.
विस्तृत current affairs
'पहली भारतीय वायु सेना इजरायली वायु सेना के साथ बहुपक्षीय युद्धाभ्यास में भाग लेगी. इस युद्धाभ्यास में हमें दुनिया की बेहतरीन सेनाओं के साथ अनुभव साझा करने और सीखने का अवसर मिलेगा'.
इजरायल में पाकिस्तानियों के घुसने पर प्रतिबन्ध होने के कारण ब्लूफ्लैग-17’ युद्धाभ्यास में पाकिस्तान की सेना चाहकर भी सम्मिलित नहीं हो पाएगी. चीन भी इस युद्ध अभ्यास में शामिल होना चाहता था, लेकिन इजाजत नहीं दी गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation