फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक एवं सीईओ बिन्नी बंसल ने इस्तीफ़ा दिया

एक वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया, 'गंभीर निजी दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट की ओर से की गई स्वतंत्र जांच के बाद बिन्नी ने यह फैसला लिया है.

Nov 14, 2018, 10:33 IST
Flipkart co founder CEO Binny Bansal steps down
Flipkart co founder CEO Binny Bansal steps down

भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल ने 13 नवम्बर 2018 को आरोपों के कारण अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी का वॉलमार्ट की ओर से अधिग्रहण किए जाने के महज 6 महीने बाद यह घटनाक्रम हुआ है.

बिन्नी बंसल ने अपने पुराने मित्र सचिन बंसल के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी, लेकिन सचिन ने कंपनी के बिकने के समय ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बिन्नी बंसल इस्तीफे के बाद कंपनी के बोर्ड में बरकरार रहेंगे या नहीं.

एक वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया, 'गंभीर निजी दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट की ओर से की गई स्वतंत्र जांच के बाद बिन्नी ने यह फैसला लिया है. उन्होंने पूरी मजबूती के साथ आरोपों को खारिज किया था. इस पूरी जांच के दौरान बिन्नी ने जिस तरह से व्यवहार किया उससे उनका पक्ष कमजोर दिखा और पारदर्शिता का अभाव नजर आया.

कल्याण कृष्णमूर्ति होंगे सीईओ

•    कल्याण कृष्णमूर्ति फ्लिपकार्ट के सीईओ बने रहेंगे.

•    अब इसके दूसरे ऑनलाइन पोर्टल मिंत्रा और जबॉन्ग को भी शामिल कर दिया गया है.

•    अनंत नारायण मिंत्रा और जबॉन्ग के सीईओ बने रहेंगे और कृष्णमूर्ति को रिपोर्ट करेंगे.

•    वहीं समीर निगम फोन पे के सीईओ बने रहेंगे. कल्याण और समीर दोनों बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे.

•    गौरतलब है कि इसी वर्ष मई में वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट को 1.05 लाख करोड़ रुपए (16 अरब डॉलर) में खरीदा था. फ्लिपकार्ट में वॉलमार्ट का 77 फीसदी हिस्सा है.

बिन्नी बंसल के बारे में


•    बिन्नी बंसल एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर और इंटरनेट उद्यमी हैं.

•    वर्ष 2007 में उन्होंने सचिन बंसल साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट को सह-संस्थापित किया और जनवरी 2016 और 11 जनवरी 2016 तक चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में काम किया.

•    उन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर पदोन्नत किया गया था.

•    बिन्नी चंडीगढ़ के निवासी हैं तथा उन्होंने कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में एक डिग्री के साथ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली से स्नातक की उपाधि हासिल की है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News