Forbes List 2019: दुनिया के 13वें सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी

Mar 7, 2019, 11:51 IST

इस सूची के अनुसार अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेजोस (131 बिलियन डॉलर) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. उनके बाद बिल गेट्स (96.6 बिलियन डॉलर) और वॉरेन बफ़ेट (82.5 बिलियन डॉलर) का स्थान है.

Forbes Billionaire list 2019: Mukesh Ambani ranks 13th richest person
Forbes Billionaire list 2019: Mukesh Ambani ranks 13th richest person

फ़ोर्ब्स ने 2019 की सबसे अमीर लोगों की सूची जारी कर दी है. इसके अनुसार दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की सूची में मुकेश अंबानी अपनी स्थिति को छह पायदान सुधारते हुए 13वें स्थान पर पहुंच गये हैं. वर्ष 2018 में मुकेश अंबानी 19वें स्थान पर थे जबकि वर्ष 2017 में उनका 33वां स्थान था.

फ़ोर्ब्स ने वर्ष 2018 में अरबपतियों की लिस्ट जारी की थी तब मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 40.1 अरब डॉलर (2.83 लाख करोड़ रुपए) थी. यह अब 50 अरब डॉलर (3.52 लाख करोड़ रुपए) हो गई है. उनकी तेल एवं गैस कंपनी का सालाना रेवेन्यू लगभग 60 अरब डॉलर (4.23 लाख करोड़ रुपए) है.

फ़ोर्ब्स सूची:

इस सूची के अनुसार अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेजोस (131 बिलियन डॉलर) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. उनके बाद बिल गेट्स (96.6 बिलियन डॉलर) और वॉरेन बफ़ेट (82.5 बिलियन डॉलर) का स्थान है.

फ्रांस की एलवीएमएच के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट (76 बिलियन डॉलर) इस सूची में चौथे स्थान पर हैं.

पांचवे स्थान पर लैटिन अमरीका की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी 'अमरीका मोविल' के मालिक कार्लोस स्लिम हेलू (64 बिलियन डॉलर) हैं. स्लिम मैक्सिको के सबसे अमीर शख़्स भी हैं.

सूची में ज़ारा फैशन चेन से प्रसिद्ध 82 वर्षीय अमानसियो ऑरटेगा (62.7 बिलियन डॉलर) छठे स्थान पर, ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी इलिसन (62.5 बिलियन डॉलर) सातवें स्थान पर और गूगल के पहले सीईओ रहे लैरी पेज (50.8 बिलियन डॉलर) 10वें स्थान पर हैं.

वहीं, फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग (62.3 बिलियन डॉलर) तीन स्थान नीचे (आठवें पर) आ गए हैं जबकि न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग (55.5 बिलियन डॉलर) दो स्थान ऊपर (9वें स्थान पर) पहुंचे हैं.

फोर्ब्स के बारे में जानकारी

फोर्ब्स इन्कॉर्पोरेट, एक निजी स्वामित्व वाली प्रकाशन एवं मीडिया कंपनी है जिसका प्रमुख प्रकाशन एक द्वि-साप्ताहिक पत्रिका फोर्ब्स है. वर्ष 1917 में बर्टी चार्ल्स फ़ोर्ब्स, जिसे बी.सी.फ़ोर्ब्स के रूप में जाना जाता है ने शीर्ष निर्णयकर्ताओं के लिए तैयार किये गए द्विमासिक प्रकाशन फ़ोर्ब्स पत्रिका की शुरुआत की. फ़ोर्ब्स समय समय पर विभिन्न क्षेत्रों के लिए रैंकिंग जारी करता रहता है.

 

फ़ोर्ब्स की सूची में महिलाएं:

पिछले दस सालों में महिला अरबपतियों की संख्या में 167 फ़ीसदी इज़ाफ़ा हुआ है. वर्ष 2010 में महिला अरबपतियों की कुल संख्या 91 थी जो वर्ष 2019 में बढ़कर 243 पर जा पहुंची है.

इस साल टॉप 20 की सूची में केवल दो महिलाएं लोरियल की फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट और क्रिस्टल ब्रिजेस म्यूज़ियम ऑफ़ अमेरिकन आर्ट की एलिस वॉल्टन हैं.

फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट फ्रांसिसी कॉस्मेटिक कंपनी लॉरियल की उत्तराधिकारी हैं जबकि एलिस वॉल्टन अमरीकी सुपरमार्केट वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वॉल्टन की इकलौती पुत्री हैं.

काइली जेनर सबसे युवा अरबपति:

हॉलीवुड की काइली जेनर (21) सबसे युवा अरबपति बन गई हैं. उन्होंने मार्क जकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है, जो 23 साल में अरबपति बने थे. काइली जेनर 900 मिलियन डॉलर की कंपनी काइली कॉस्मेटिक्स की मालिक हैं. उन्होंने वर्ष 2016 में यह कंपनी खोली थी.

टॉप-100 में केवल चार भारतीय:

फ़ोर्ब्स 2019 की सूची में अनिल अंबानी का भी नाम है लेकिन 1349वें स्थान पर हैं. फ़ोर्ब्स की इस लिस्ट में अनिल अंबानी वर्ष 2008 में छठे स्थान पर थे.

मुकेश अंबानी के साथ ही शीर्ष 100 अरबपतियों में भारत के अज़ीम प्रेमजी 22.6 अरब डॉलर के साथ 36वें स्थान पर जबकि एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नाडर 82वें और आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्मी मित्तल 91वें स्थान पर रहे.

वहीं, शीर्ष हज़ार की सूची में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला (122वें) स्थान पर, अदानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी (167वें) स्थान पर, एयरटेल के सुनील मित्तल (244वें) स्थान पर, पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक आचार्य बालकृष्ण (365वें) स्थान पर, पीरामल एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष अजय पीरामल (436वें) स्थान पर, बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ (617वें) स्थान पर, इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति (962वें) स्थान पर है.

33वीं बार अरबपतियों की सूची जारी:

फ़ोर्ब्स ने 33वीं बार अरबपतियों की सूची जारी की है. वर्ष 2019 की सूची में 2153 अरबपति हैं. वर्ष 2018 में 2208 अरबपति शामिल थे. इस साल अरबपतियों की कुल संपति 8,700 अरब डॉलर रही जो 2018 में 9,100 अरब डॉलर थी. फ़ोर्ब्स की यह सूची 8 फ़रवरी के कंपनियों के शेयर और विनिमय दर के आधार पर तैयार की गई है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News