द्वितीय विश्व युद्ध से पूर्व अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर शुरू करने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर लियो हैरिसन का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
लियो हैरिसन के बारे में -
- लियो हैरिसन का जन्म मुडेफोर्ड कस्बे में हुआ.
- मुडेफोर्ड कस्बा लंदन के डोरस्टेप में स्थित है, यह स्थान मत्स्य पालन के लिए विख्यात हबे.
- हैरिसन ने 1939 में हैंपशायर के लिए अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की.
- उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 396 मैच खेले.
- विश्व युद्ध शुरू होने पर वह रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) में शामिल हो गए.
- किन्तु पायलट पद हेतु किए गए दृष्टि परीक्षण में वह फेल हो गए.
- इसके बाद वह हवाई जहाज हेतु बम बर्षक यन्त्र और उड़ान के साधन निर्माण में लग गए.
- युद्ध की समाप्ति पर वह पुन: क्रिकेट खेलने लगे और उनकी खेल के प्रति प्रतिबद्धता ने उनकी नजरों की कमजोरी को कभी सामने नहीं आने दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation