सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री नर बहादुर भंडारी का 16 जुलाई 2017 को निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे.
नर बहादुर भंडारी 1979 से 2017 तक राजनीति में सक्रिय रहे. उनकी पत्नी दिल कुमारी भंडारी भी सिक्किम से पूर्व सांसद (लोकसभा) रह चुकी हैं. उनके एक बेटा तथा एक बेटी हैं.
नर बहादुर भंडारी
• उनका जन्म 05 अक्टूबर 1940 को सिक्किम के माल्बेसी में हुआ.
• राजनीति में आने से पहले वे एक स्कूल टीचर थे.
• वे 1979 में पहली बार सिक्किम के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने 1977 में सिक्किम जनता परिषद पार्टी का गठन किया था.
• वर्ष 1984 में उन्होंने सिक्किम जनता परिषद को भंग करके नयी पार्टी सिक्किम संग्राम परिषद् (एसएसपी) का गठन किया. वे वर्ष 1985 एंड 1989 वे राज्य के मुख्यमंत्री रहे. उस समय वे एसएसपी के टिकट पर चुनाव में खड़े हुए थे. वे अपने निधन तक पार्टी के अध्यक्ष रहे.
• वे सिक्किम प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष भी रहे.
• भंडारी पहले गोरखा व्यक्ति थे जो किसी राज्य के मुख्यमंत्री बने.
• उन्होंने 18 अक्टूबर 1979 को सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री नर बहादुर भंडारी के निधन पर शोक व्यक्त किया. एक ट्वीट में मोदी ने कहा, सिक्किम के विकास की दिशा में उनके द्वारा किये गये कार्य सदैव याद रखे जायेंगे.
Latest Stories
भारत को मिला कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का दूसरा मौका; बोली में इस देश को हराया…
खेल | खिलाड़ी करेंट अफेयर्सCurrent Affairs One Liners 15 Oct 2025: NSG का विशेष अभियान प्रशिक्षण केंद्र (SOTC)
एक पंक्ति मेंDaily Current Affairs Quiz 15 Oct 2025: NSG विशेष अभियान प्रशिक्षण केंद्र
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation