अमेरिका सहित जी-7 समूह देशों के नेताओं की दो दिन की शिखर बैठक के बाद जारी साझा वक्तव्य में संक्षणवाद का मुकाबला करने और व्यापार की राह में बाधाएं कम करने का संकल्प व्यक्त किया गया.
डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ, कनाडा और अन्य देशों से इस्पात तथा एल्युमीनियम के आयात पर ऊंचा आयात शुल्क लगाए जाने का निर्णय लिया है जबकि बाकी देश इसके पक्ष में नहीं थे. दरअसल, जी7 की बैठक में घोषणा हुई कि व्यापार की राह में आने वाली बाधाओं को कम किया जाएगा. इसका इशारा अमेरिका की ओर से विदेशी सामान पर लगाए जाने वाले टैक्स से था.
जी-7 घटनाक्रम
• जी-7 सम्मेलन सबसे बड़ी आर्थिक और सामरिक शक्तियों का सम्मेलन है जिसमें हुए घटनाक्रम ने विश्व को स्तब्ध किया है.
• सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तय समय से पहले ही सम्मलेन छोड़ने का निर्णय किया.
• बैठक में यह घोषणा की गई कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार में आने वाली बाधाओं को कम किया जायेगा.
• लेकिन हंगामा तब शुरु हुआ जब डोनाल्ड ट्रम्प जी-7 की बैठक से निकलकर अपने विमान एयरफोर्स वन में बैठे और उन्होंने बैठक के घोषणा पत्र को ख़ारिज कर दिया.
• ट्रम्प ने कहा कि वे अमेरिकी बाज़ार में आने वाले विदेशी उत्पादों पर भारी टैक्स लगायेंगे. साथ ही उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को बेईमान और कमजोर करार दिया.
• इसके जवाब में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वे इस्पात और एल्युमिनियम पर अमेरिकी शुल्कों के जवाब में अमेरिकी समानों पर नये कर लगाए जाने की योजना पर कार्य करेंगे.
जी-7 सम्मेलन के बारे में
जी-7 शिखर सम्मेलन मूल रूप से अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, फ्रांस और जापान का गुट है. यह उन समस्याओं और संकटों पर विचार करने के लिए वर्ष में एक बार शिखर बैठक करता है जिनका इन देशों की नजर में अधिक अंतरराष्ट्रीय महत्व है. सम्मेलन के निर्णय न तो किसी संधि-समझौते जैसे बाध्यकारी होते हैं और न ही वैसा कोई औपचारिक महत्व रखते हैं. प्रत्येक शिखर सम्मेलन इन देशों के प्रमुखों के स्तर पर ऐसे अनौपचारिक विचार-विमर्श का काम करता है, जो विभिन्न मुद्दों पर एक जैसी नीति अपनाने या किन्हीं भावी संधियों-समझौतों पर पहुंचने का मार्ग प्रशस्त कर सके.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 25 August 2025: किसे भारत का नया डिप्टी NSA नियुक्त किया गया है?
एक पंक्ति मेंWeekly Current Affairs Quiz 18 से 24 अगस्त 2025: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किस भारतीय ने जीता?
परीक्षण और प्रश्नएसेट मोनेटाइजेशन से 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए गए, पढ़ें खबर
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation