Third richest person in the world: ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की ताजा जारी रैंकिंग में भारत के टॉप उद्योगपति गौतम अदानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए है. उनकी कुल संपत्ति अब बढ़कर 137.4 अरब डॉलर हो गयी है. उन्होंने फ्रांस के बिलेनियर्स बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ दिया है. अब बिलियनेयर्स इंडेक्स रैंकिंग में केवल अमेरिका के एलन मस्क और जेफ बेजोस ही उनसे आगे है.
Indian tycoon Gautam Adani, a college dropout who first tried his luck as a diamond trader before turning to coal, has become the world’s third-richest person https://t.co/zS9ykHGhlf
— Bloomberg Markets (@markets) August 30, 2022
फ्रांस के बिलेनियर्स बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़ा:
उद्योगपति गौतम अदानी ने फ्रांस के उद्योगपति बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ दिया है. अब वह केवल टेस्ला के एलन मस्क और अमेज़न के जेफ बेजोस से ही पीछे है. यह पहली बार है जब कोई एशियाई व्यक्ति ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के शीर्ष तीन में शामिल हुआ है. भारत के दूसरे नंबर के उद्योगपति मुकेश अंबानी और चीन के जैक मा कभी भी टॉप 3 में नहीं पहुँच पाए है.
कैसे हासिल किया यह मुकाम:
60 वर्षीय अडानी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने कोल-टू-पोर्ट्स समूह का विस्तार करते हुए डेटा सेंटर से लेकर सीमेंट, मीडिया और एल्युमिना तक हर सेक्टर में कदम रखा है. अदानी समूह अब भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बंदरगाह और हवाई अड्डे का संचालक है साथ ही शहरी-गैस वितरक और कोयला खनिक में भी बादशाहत हासिल है. अदानी समूह दुनिया की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा उत्पादक बनने की राह पर है. हरित ऊर्जा में समूह ने 70 बिलियन के निवेश का वादा किया है.
उनके बिजनेस का विस्तार दुनिया के सबसे बड़े समूहों में से एक तक हो गया है. क्रेडिटसाइट्स ने इस महीने एक रिपोर्ट में कहा है कि अदानी के सौदों की होड़ मुख्य रूप से कर्ज के साथ वित्त पोषित रुख वाली हो गई है और उनका नेट वर्थ तेजी से बढ़ रहा है.
अडानी ने अकेले 2022 में अब तक अपनी संपत्ति में 60.9 अरब डॉलर जोड़ चुके हैं, जो किसी और की तुलना में पांच गुना ज्यादा है. उन्होंने पहली बार फरवरी में अंबानी को सबसे अमीर एशियाई के रूप में पछाड़ दिया था. और पिछले महीने दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया था.
गौतम अदानी के बारे में:
गौतम शांतिलाल अदानी का जन्म 24 June 1962 को अहमदाबाद में हुआ था. उनकी पत्नी का नाम प्रीति अदानी है. वह अहमदाबाद स्थित बहुराष्ट्रीय समूह अदानी समूह के अध्यक्ष और संस्थापक हैं, जो भारत में बंदरगाह विकास और संचालन में शामिल. अदानी 'अडानी फाउंडेशन' के अध्यक्ष भी हैं, जिसका नेतृत्व मुख्य रूप से उनकी पत्नी प्रीति अदानी करती हैं.
अदानी ने 20 बिलियन डॉलर किया दान:
अदानी ने हाल ही में परोपकार और दान को भी बढ़ावा दिया है. बिल गेट्स के अनुसार उन्होंने जुलाई में 'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' को 20 बिलियन डॉलर का दान दिया था. अडानी ने जून में अपने 60 वें जन्मदिन को एतिहासिक बनाते हुए सामाजिक परोपकार के लिए 7.7 अरब डॉलर दान करने का संकल्प लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation