ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 116 देशों में रहा 101वें स्थान पर, यहां जानिये विस्तार से  

Oct 15, 2021, 14:47 IST

इस ग्लोबल हंगर इंडेक्स के मुताबिक, कुल 116 देशों में से केवल 15 देशों की स्थिति ही भारत से बदतर है.

Global Hunger Index ranks India at 101 out of 116 countries
Global Hunger Index ranks India at 101 out of 116 countries

इस बृहस्पतिवार को जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स ने भारत को कुल 116 देशों में से 101वें स्थान पर रखा है. भारत भी उन 31 देशों में शामिल है जहां भूख की समस्या को काफी गंभीर रूप में पहचाना गया है. पिछले साल जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) में कुल 107 देशों में से भारत 94वें स्थान पर था.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत के बाद के अन्य देश

इस ग्लोबल हंगर इंडेक्स के मुताबिक, केवल 15 देशों की स्थिति ही भारत से बदतर है. इनमें पापुआ न्यू गिनी (102), अफगानिस्तान (103), नाइजीरिया (103), कांगो (105), मोजाम्बिक (106), सिएरा लियोन (106), तिमोर-लेस्ते (108), हैती (109), लाइबेरिया (110)), मेडागास्कर (111), कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (112), चाड (113), मध्य अफ्रीकी गणराज्य (114), यमन (115) और सोमालिया (116) के नाम शामिल हैं.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति

इस ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत अपने अधिकांश पड़ोसी देशों से भी पीछे रहा जिसमें, पाकिस्तान को 92वें, नेपाल को 76वें और बांग्लादेश को 76वें स्थान पर रखा गया है.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) पर आधारित वर्तमान अनुमानों से यह पता चलता है कि, वर्ष, 2030 तक पूरी दुनिया - और विशेष रूप से 47 देश - कम भूख के लक्ष्य को भी हासिल करने में विफल रहेंगे.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी

यह ग्लोबल हंगर इंडेक्स राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तरों पर वर्ष, 2030 तक शून्य भूख की दिशा में प्रगति को मापने के लिए उपयोग किए जाने वाले प्रमुख संकेतकों को ट्रैक करता है. चार संकेतकों के मूल्यों के आधार पर - अल्पपोषण, बच्चे की आयु के मुताबिक कम भार, बच्चे की आयु के मुताबिक कम लंबाई और बाल मृत्यु दर - GHI 100 बिंदु पैमानों पर भूख का निर्धारण करता है, जहां 0 सबसे अच्छा संभव स्कोर (भूख नहीं) है और 100 सबसे खराब स्कोर है. प्रत्येक देश के GHI स्कोर को उस देश में भूख की समस्या - निम्न से लेकर अत्यंत खतरनाक स्तर तक - की गंभीरता के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है.

वर्ष, 2021 की GHI रैंकिंग में विशेष फैक्ट्स

वर्ष, 2021 की GHI रैंकिंग के अनुसार, सोमालिया में भूख का उच्चतम स्तर है - इसका GHI स्कोर 50.8 बेहद खतरनाक माना जाता है, यह भूख के स्तर वाले पांच देशों - मध्य अफ्रीकी गणराज्य, चाड, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, मेडागास्कर, और यमन - से अधिक है जो भूख के खतरनाक स्तर पर हैं और अन्य ऐसे 31 देश जिनमें भूख की समस्या काफी गंभीर स्तर पर है.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में वर्ष, 2000 के बाद की स्थिति

रिपोर्ट यह कहती है कि, "हालांकि GHI के स्कोर यह बताते हैं कि वर्ष, 2000 के बाद से वैश्विक भूख कम हो रही है लेकिन, इसकी प्रगति धीमी है. जबकि दुनिया के लिए GHI स्कोर 4.7 अंक गिर गया है, वर्ष, 2006 और वर्ष, 2012 के बीच यह स्कोर 25.1 से 20.4 तक गिरा और फिर वर्ष, 2012 के बाद से यह स्कोर सिर्फ 2.5 अंक के स्तर तक गिर गया है. कई दशकों की गिरावट के बाद, अल्पपोषण का वैश्विक प्रसार - जोकि GHI की गणना के लिए उपयोग किए जाने वाले चार संकेतकों में से एक मानदंड है - बढ़ रहा है. यह बदलाव भूख के अन्य उपायों में उलटफेर का अग्रदूत (एक बड़ा कारण) हो सकता है”.

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News