Football4Schools Programme: देश में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत और फीफा (FIFA) ने 'फुटबॉल फॉर स्कूल' (Football4Schools) पहल के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा मंत्रालय की ओर से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किए.
फीफा अध्यक्ष, गियानी इन्फेंटिनो (Gianni Infantino) और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने फीफा की ओर से इस पहल पर हस्ताक्षर किए. इस तरह की पहल से भारत में फुटबॉल खेल को और बढ़ावा मिलेगा. इस अवसर पर युवा कार्यक्रम और खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक, महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा और मराठी भाषा मंत्री दीपक केसरकर आदि लोग मौजूद थे.
With @FIFAcom President, Mr. Gianni Infantino & Sh. @kalyanchaubey signed MoU between @EduMinOfIndia, #AIFF & #FIFA for #Football4Schools initiative in India. Sh. @NisithPramanik, Sh. @dvkesarkar, #F4S Director Ms Fatimata Sidibe & officials of @IndianFootball were also present. pic.twitter.com/u7S48J1THy
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) October 30, 2022
एनईपी 2020 में खेलों को दिया गया है मुख्य स्थान:
इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में खेलों को महत्वपूर्ण स्थान दिया है. जिस कारण इस तरह की पहल को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनईपी 2020 में खेलों को गौरव का स्थान दिया गया. पीएम मोदी ने भी शिक्षा के साथ खेल को मुख्य धारा में लाने पर जोर दिया है. 'फुटबॉल फॉर स्कूल' पहल खेल को जीवन का एक भाग बनाने के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करता है.
'फुटबॉल फॉर स्कूल' (Football4Schools) पहल का उद्देश्य:
इस पहल का उद्देश्य देश में फुटबॉल गेम के माध्यम से खेल के प्रति युवाओं को प्रोत्साहन देना है. इसका उद्देश्य देश में खेल का एक मजबूत और स्थिर ढांचा तैयार करना है. साथ ही नई शिक्षा नीति 2020 में घोषित खेल लक्ष्यों को हासिल करना है.
क्या है फीफा की योजना?
इस तरह की पहल से फीफा, विभिन्न देशों के फुटबॉल बोर्ड के साथ मिलकर दुनिया भर में लगभग 700 मिलियन बच्चों तक पहुंचने की योजना है. जिनमें भारत में 2.5 करोड़ बच्चों तक पहुँचने का लक्ष्य है. साथ ही साथ फीफा इसकी मदद से फुटबॉल के वैश्विक विस्तार के लक्ष्य को भी हासिल करना चाहता है. यह एक अच्छी पहल है जिसे अभी लम्बा सफर तय करना है.
'फुटबॉल फॉर स्कूल' पहल का लाभ:
- इस पहल से शिक्षार्थियों (लड़कों और लड़कियों) के कौशल और दक्षताओं का विकास होगा जो उन्हें जीवन में सशक्त बनाएगा.
- इस पहल का उद्देश्य शिक्षार्थियों के साथ-साथ कोच और शिक्षकों को भी ट्रेन कर सशक्त बनाएगा.
- इससे देश में खेल और जीवन-कौशल गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा, जो देश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में विश्व स्तर पर ले जायेगा.
- फुटबॉल गेम के माध्यम से स्कूलों, सदस्य संघों और सार्वजनिक प्राधिकरणों की क्षमता का निर्माण भी होगा जिससे देश में सार्वजनिक खेल प्रशिक्षण ढांचा मजबूत होगा.
इसे भी पढ़े
स्पेन ने जीता फीफा अंडर -17 महिला फुटबॉल वर्ल्डकप, जानें भारत का कैसा रहा प्रदर्शन?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation