जीएसटी काउंसिल ने 27 वस्तुओं पर टैक्स घटाया

Oct 9, 2017, 09:39 IST

जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए गये निर्णयों में 27 आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स घटाया गया है जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

GST council meet govt reduces tax rate on 27 items
GST council meet govt reduces tax rate on 27 items

वस्तु एवं सेवा कर परिषद (जीएसटी काउंसिल) की 22वीं बैठक में कई अहम निर्णय लिए गये. जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए गये निर्णयों में 27 आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स घटाया जाना भी शामिल है.

जीएसटी संबंधी निर्णयों में रिटर्न दाखिल करने के समय में कुछ बदलाव किये गये हैं साथ ही निर्यातकों को रिफंड दिए जाने के तरीकों में सुधार किए गए हैं. इसके अतिरिक्त 27 करों में भी बदलाव किया गया है जिनमें 22 वस्तुओं एवं पांच सेवाओं पर लगने वाले टैक्स शामिल हैं. जीएसटी काउंसिल ने कहा कि इन नई दरों से उपभोक्ताओं को लाभ होगा.

CA eBook

जीएसटी की नई दरें

•    पढ़ने-लिखने से सम्बंधित वस्तुएं अर्थात स्टेशनरी के सामान पर पहले लागू किये गये 28 प्रतिशत जीएसटी को कम करके 18 प्रतिशत करने की घोषणा की गयी.

•    डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ तथा बच्चों की खाद्य सामग्री पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत से कम करके अब 5 प्रतिशत कर दी गयी है.

•    खाने की अन्य वस्तुएं जैसे आम पापड़, खाखरा, चपाती आदि पर जीएसटी में लगने वाले सात प्रतिशत टैक्स को कम करने पांच प्रतिशत कर दिया गया है.

•    पानी के इंजन और डीज़ल वाले इंजन के कलपुर्जों टैक्स दर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गयी है.

विस्तृत current affairs के लिए यहां क्लिक करें

•    वह आयुर्वेदिक दवाएं जो बिना ब्रांड के बिक ररही हैं उन पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की गई.

•    नमकीन पर जीएसटी की दर अब 5 फीसदी कर दी गई है जो पहले 12 प्रतिशत थी.

•    हथकरघा उद्योग के लिए भी राहत दी गयी है. हाथ से बने धागों पर 18 प्रतिशत टैक्स को घटाकर 12 प्रतिशत किया गया.

•    घरों में लगने वाले पत्थर जैसे कोटा स्टोन आदि (ग्रेनाइट के अतिरिक्त) पर 28 प्रतिशत टैक्स को घटाकर 18 प्रतिशत किया गया.

•    कागज की रद्दी, रबर वेस्ट और ई-कचरे पर 12 प्रतिशत के स्थान पर पांच प्रतिशत टैक्स देना होगा.

•    सर्विस सेक्टर में जॉब वर्क 5 फीसदी के दायरे में लाए गए हैं. इसमें ज़री के काम पर 5 प्रतिशत टैक्स लगेगा.

•    जिन सेवाप्रदाताओं का वार्षिक टर्नओवर 20 लाख से कम है, उन्हें इंटरस्टेट सर्विस टैक्स से हटाया गया है.

अर्थव्यवस्था संबंधित current affairs के लिए यहां क्लिक करें

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News