एचडीएफसी बैंक द्वारा बचत खातों में खाताधारकों के लिए शुल्क में वृद्धि की गयी. यह कदम डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक कदम है.
बैंक द्वारा ट्रांजैक्शन पर शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके अतिरिक्त नगद लेन-देन तथा ट्रांजैक्शन पर शुल्क लगाने का भी निर्णय लिया गया है. बैंक द्वारा अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन प्रतिदिन 25,000 रुपये की गयी है.
शाखाओं में निःशुल्क ट्रांजैक्शन की संख्या पांच से कम करके चार कर दी गयी तथा नॉन-फ्री ट्रांजैक्शन के लिए शुल्क 50 प्रतिशत बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया.
इससे पहले प्रतिदिन निकासी और जमा दोनों में 50,000 रुपये के कैश ट्रांजैक्शन की अनुमति थी. नयी शुल्क पॉलिसी केवल वेतन तथा बचत खातों के लिए लागू होगी.
साथ ही बैंक ने घरेलु शाखाओं में भी निःशुल्क कैश ट्रांजैक्शन दो लाख रुपये तक सीमित कर दिया गया. इसमें जमा और निकासी दोनों शामिल हैं. इससे अधिक ट्रांजैक्शन करने पर ग्राहकों को न्यूनतम 150 रुपये अथवा पांच रुपये प्रति हजार का भुगतान करना होगा. दूसरी शाखाओं में निःशुल्क लेन-देन 25,000 रुपये है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation