प्रकाशक हार्पर कोलिन्स इंडिया ने हेमा मालिनी की जीवनी पर आधारित पुस्तक “हेमा मालिनी: बियोंड द ड्रीम गर्ल” उनके 69वें जन्मदिन पर दुकानों पर उपलब्ध होगी.
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की एक अभिनेत्री, नृत्यांगना तथा फिल्म निर्माता से लेकर नेता बनने तक के सफर को एक किताब में कलमबद्ध किया गया.
यह किताब इस वर्ष अक्तूबर में उनके 69वें जन्मदिन पर दुकानों पर उपलब्ध होगी. यह लेखक-स्तंभकार राम कमल मुखर्जी ने लिखी है.
किताब के बारे में हेमा मालिनी ने कहा की स्टारडस्ट के मुख्य संपादक के तौर पर राम कमल ने करीब दस साल पहले मेरे लिए एक कॉफी टेबल बुक लिखी थी.
हेमा मालिनी के बारे में:
• हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु में हुआ था.
• हेमा मालिनी भरत नाट्यम की एक बेहतरीन नृत्यांगना है.
• हेमामालिनी ने बॉलीवुड में अपना फिल्मी कैरियर राजकपूर के साथ वर्ष 1968 में बनी फिल्म सपनों का सौदागर से शुरू किया.
• हेमा मालिनी ने अपने चार दशक के सिने कैरयिर में लगभग 150 फिल्मों में काम किया.
• हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा की सांसद हैं.
• उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
• हेमा मालिनी को फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान हेतु वर्ष 1999 में फिल्मफेयर का लाइफटाइम एचीश्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation