गीतकार गोविंद हल्दर का 17 जनवरी 2015 को 84 वर्ष की आयु में कोलकाता में निधन हो गया. गोविंद हल्दर ने बांग्लादेश में मुक्ति संग्राम के दौरान अपने देशभक्ति के गीतों से लाखों लोगों को प्रेरित किया था.
हल्दर ने वर्ष 1971 में बांग्लादेश में हुए मुक्ति संग्राम के दौरान ‘पदमा मेघना जमुना, तोमार आमार ठिकाना जैसे गीत गाए थे, जिसकी काफी चर्चा हुई थी और उन्हें इस गाने से काफी ख्याति मिली थी.
गोविन्द हल्दर बंगाली कवि और गीतकार थे. इनका जन्म 1 अगस्त 1930 को पश्चिम बंगाल के बांगांव में हुआ था. बीबीसी बांग्ला द्वारा एक सर्वेक्षण में उनके द्वारा लिखित दो गीतों को बीस सर्वश्रेष्ठ बंगाली गीतों में चयन किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation