‘Swachh Toycathon' launched: ‘स्वच्छ टॉयकाथॉन लांच, जानें इसमें क्या है खास?
‘Swachh Toycathon' launched: आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने भारत को खिलौना हब बनाने के उद्देश्य से, स्वच्छ भारत मिशन शहरी-2.0 के तहत अनूठी प्रतियोगिता 'स्वच्छ टॉयकाथॉन' (Swachh Toycathon) की शरुआत की है. आई टी-गांधीनगर का सेंटर फॉर क्रिएटिव लर्निंग इस प्रतियोगिता का नॉलेज पार्टनर है.

‘Swachh Toycathon' launched: आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने भारत को खिलौना हब बनाने के उद्देश्य से, स्वच्छ भारत मिशन शहरी-2.0 के तहत अनूठी प्रतियोगिता 'स्वच्छ टॉयकाथॉन' (Swachh Toycathon) की शरुआत की है. इसके तहत प्रतिभागियों को सूखे कचरे (अपशिष्ट) से खिलौने तैयार करने होंगे. इसके लिए प्रतिभागी नवाचार या नवीनतम डिजाइन का उपयोग करके बेहतर खिलौना बना सकते है.
इस प्रतियोगिता के माध्यम से देश में बेहतर खिलौने बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा. साथ ही खिलौनों के उत्तम डिजाइन को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके तहत बनने वाले खिलौनों के निर्माण में न्यूनतम सुरक्षा मानकों का भी पालन करना होगा. इस तरह के आयोजनों से भारत में परंपरागत हस्तनिर्मित खिलौनों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा.
The #SwachhToycathon is here.
— Swachh Bharat Urban (@SwachhBharatGov) September 26, 2022
The bright and innovative ideas will come together to create something unique out of waste.
Come and join the launch of the futuristic initiative of creating joy out of scrap.
Watch Live: https://t.co/VjkJC7ut5E#PutWasteToPlay pic.twitter.com/TGInW0Dg0h
‘स्वच्छ टॉयकाथॉन' का उद्देश्य:
इस टॉयकाथॉन के माध्यम से आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत में खिलौनों के निर्माण को बढ़ावा देना चाहता है. साथ ही स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल खिलौना उद्योग को बढ़ावा देना है. साथ ही भारत को वैश्विक खिलौना केंद्र के रूप में विकसित करने का भी प्रयास किया जायेगा. इसका उदेश्य भारत की खिलौना जरूरतों में आत्मनिर्भरता हासिल करना भी है.
‘स्वच्छ टॉयकाथॉन' का महत्व:
भारत दूसरी सबसे बड़ी आबादी का देश है जहाँ लगातार युवा वर्ग की वृद्धि हो रही है. ई-कॉमर्स और साथ ही उपभोग प्रवृत्तियों में बदलाव के कारण अपशिष्ट उत्पादन में लगातार वृद्धि हो रही है अतः इनका प्रबंधन भी देश के लिए एक चुनौती है. अतः इस प्रकार के आयोजनों से अपशिष्ट प्रबंधन को बल मिलेगा. साथ ही यह कई नवोन्मेषणों की मदद से युवा आबादी को आकर्षित करेगी और मजबूत आर्थिक विकास में भी मदद करेगी.
‘स्वच्छ टॉयकाथॉन' प्रतियोगिता की प्रमुख बातें:
- आयोजन: इस टॉयकाथॉन का आयोजन आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के माध्यम से किया जा रहा है, इसमे उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग सहित कई मंत्रालय सहयोग कर रहे है. यह आयोजन राष्ट्रीय खिलौना कार्य योजना (एनएपीटी) 2020 और स्वच्छ भारत मिशन- 02 का एक अनोखा संयोजन है.
- नॉलेज पार्टनर: आई टी-गांधीनगर का सेंटर फॉर क्रिएटिव लर्निंग इस प्रतियोगिता का नॉलेज पार्टनर है. जो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की मदद करेगा.
- ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव’: यह प्रतियोगिता ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव’ का एक भाग है.'स्वच्छ अमृत महोत्सव’, 7 सितम्बर 2022 के सेवा दिवस से लेकर 2 अक्टूबर 2022 के स्वच्छता दिवस तक के स्वच्छता संबंधित कार्यकलापों का एक पखवाड़ा है.
- इनोवेट इंडिया पोर्टल: यह प्रतियोगिता माईगॉव के इनोवेट इंडिया पोर्टल के माध्यम से आयोजित की जाएगी.
खिलौना उद्योग में नवाचार को मिलेगा बढ़ावा:
स्वच्छ टॉयकाथॉन' जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से भारत में खिलौना उद्योग में एक नयी क्रांति आयेगी. इनके आयोजन से खिलौना उद्योग में नवाचार को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही भारत खिलौनों के निर्माण से अपनी आवश्यकता की पूर्ति भी कर सकेगा और इस क्षेत्र में नए स्टार्टअप की भी शुरुआत की जा सकेगी.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS