मानव संसाधन विकास मंत्री ने जवाहर नवोदय विद्यालय में 5,000 सीटें बढ़ाने की घोषणा की

Jan 8, 2019, 16:17 IST

मौजूदा समय में नवोदय विद्यालयों में सीटों की संख्या 46,600 है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस अभूतपूर्व विस्‍तार से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्‍चों को गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए अधिक अवसर मिलेंगे.

HRD Minister approves addition of 5000 more seats in Jawahar Navodaya Vidyalayas
HRD Minister approves addition of 5000 more seats in Jawahar Navodaya Vidyalayas

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 07 जनवरी 2019 को शैक्षिक वर्ष 2019-20 से जवाहर नवोदय विद्यालय में 5000 सीटें बढ़ाने की घोषणा की.

फिलहाल, प्रतिभावान ग्रामीण बच्‍चों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालयों में सीटों की संख्‍या 46600 है. जवाहर नवोदय विद्यालयों में 5000 सीटें बढ़ने से शैक्षिक वर्ष 2019-20 से सीटों की उपलब्‍धता 51000 हो जाएगी.

 

मुख्य तथ्य:

   पिछले चार वर्षों के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालयों में 9000 सीटें बढ़ाई गई थीं और 5000 सीटें बढ़ने से 5 वर्षों में सरकार द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालयों में बढ़ाई गई सीटों की संख्‍या 14000 होगी.

   सरकार अगले चार वर्षों में 32000 अतिरिक्‍त सीटें बढ़ाना चाहती है.

   नवोदय अपने देश में एकमात्र ऐसी शिक्षा प्रणाली है, जिसमें छात्र छठी कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं.

•   वर्ष 2001 में 5.50 लाख इच्‍छुक छात्र छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए. बीते वर्षों में प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्‍या में उल्‍लेखनीय वृद्धि हुई है.

•   वर्ष 2019 के लिए प्रवेश परीक्षा में, इस प्रवेश परीक्षा के लिए 31.10 लाख छात्रों का पंजीकरण किया गया है.

महत्व:

जवाहर नवोदय विद्यालयों के इस अभूतपूर्व विस्‍तार से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्‍चों को गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए और अधिक अवसर उपलब्‍ध होंगे. इससे गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा प्राप्‍त करने की दिशा में ग्रामीण बच्‍चों की आकांक्षाओं का पता चलता है. सरकार काफी सक्रियतापूर्वक यह विचार कर रही है कि विभिन्‍न राज्‍यों में प्रत्‍येक नवसृजित जिलों में एक नवोदय विद्यालय की स्‍थापना की जाए.

 

जवाहर नवोदय विद्यालय:

जवाहर नवोदय विद्यालय पूरी तरह आवासीय विद्यालय हैं और नवोदय विद्यालय समिति इनका संचालन देखती है. यह समिति मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान है.

ये विद्यालय पूर्णतः आवासीय एवं निःशुल्क विद्यालय होते हैं जहाँ विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवास, भोजन, शिक्षा एवं खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराई जाती है. हर जिले में एक नवोदय विद्यालय होता है.

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रणाली को एक अद्वितीय प्रयोग के रूप में शुरू किया गया था. यह भारत में और अन्‍यत्र भी, विद्यालय शिक्षा का एक बेजोड़ नमूना है. हजारों की संख्‍या में वंचित बच्‍चों के लिए यह सफलता का एक स्रोत बन गया है.

पिछले 5 वर्षों में नवोदय विद्यालय ने 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा में 97 प्रतिशत से भी अधिक उत्‍तीर्णता प्रतिशत दर्ज की है, जिसमें से 86 प्रतिशत प्रथम श्रेणी से उत्‍तीर्ण हैं. यह परिणाम निजी स्‍कूलों और केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के राष्‍ट्रीय औसत से भी काफी बेहतर है.

 

यह भी पढ़ें: एचआरडी मंत्रालय ने जेएनवी के छात्रों की आत्महत्या की घटनाओं की जांच हेतु समिति का गठन किया

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News