अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप कोरोना (कोविड-19) महामारी के कारण 20 जुलाई 2020 को स्थगित कर दिया. आईसीसी ने दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2020 को अगले साल तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
बता दें कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को अब 2021 के अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा. आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के आयोजन के दरवाजे खुल गए हैं. बीसीसीआइ को आइपीएल 2020 के आयोजन के लिए अक्टूबर-नवंबर की विंडो मिल गई है.
आइसीसी की बोर्ड मीटिंग यह फैसला लिया गया?
दरअसल, 20 जुलाई 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आइसीसी की बोर्ड मीटिंग हुई. इसी मीटिंग में टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के भविष्य का फैसला करना था, क्योंकि अब इस टूर्नामेंट में बहुत कम समय बाकी रह गया था. ICC Men's T20 World Cup 2020 ऑस्ट्रेलियाई की मेजबानी में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच आयोजित होना था, लेकिन काफी समय से लग रहा था कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल ये टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा, क्योंकि इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन संभव नहीं लगता.
आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप के तीन सालों का शिड्यूल आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2020 को 2021 के अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा. इसका फाइनल मैच 14 नवंबर 2021 को खेला जाएगा. आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को 2022 के अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा. इसका फाइनल मैच 13 नवंबर 2022 को खेला जाएगा. आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को 2023 के अक्टूबर-नवंबर में भारत में आयोजित किया जाएगा. इसका फाइनल मैच 26 नवंबर 2023 को खेला जाएगा. |
कोरोना वायरस के कारण पहले ही सभी खेलों को काफी नुकसान हुआ है. यहां तक कि कई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज और टूर्नामेंट भी कोरोना के कारण रद हुए हैं या फिर टाल दिए हैं. टी-20 फॉर्मेट में होने वाला एशिया कप भी इस साल कोरोना की भेंट चढ़ गया है, लेकिन टी-20 विश्व कप साल का दूसरा सबसे बड़ा विश्व स्तरीय टूर्नामेंट है, जो स्थगित किया गया है.
क्यों रद्द किया गया?
आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव मनु साहनी ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच हम किसी भी कीमत पर लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में डालना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की गंभीरता को देखते हुए इस समय वर्ल्ड कप को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
आईपीएल 2020 का रास्ता साफ
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2020 स्थगित होने से सबसे ज्यादा खुशी आईपीएल फैंस में हैं. बता दें कि BCCI पहले ही कह चुका है कि यदि वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो वो अक्टूबर-नवंबर की इस अवधि में आईपीएल 2020 का आयोजन कराने के लिए तैयार है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation