ICC T20 World Cup Pakistan Squad 2021: आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 राउंड का सातवां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों की आज शाम साढ़े सात बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर होगी. ये मैच शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा.
भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट में दूसरा मैच खेलने उतरेगी. वहीं, न्यूजीलैंड अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत को हराने के बाद पाकिस्तानी टीम आत्मविश्वास से भरी होगी जबकि न्यूजीलैंड दो अभ्यास मैच गंवाने के बाद जीत हासिल करने की फिराक में होगी.
पाकिस्तान का पलड़ा भारी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. अब इन दोनों टीमें के बीच खेले गए 24 टी-20 मकुाबले में पाकिस्तान ने 14 जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड टीम को 10 मैचों में सफलता मिली. वहीं, टी-20 विश्व कप में दोनों देशों के बीच अब तक पांच मैच खेले गए हैं जिनमें पाकिस्ताने तीन और न्यूजीलैंड ने दो मुकाबले जीते.
न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी चुनौती
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में एक बार फिर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से उम्मीद रहेगी. न्यूजीलैंड टीम को इन दोनों खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा. इनके अतिरिक्त मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक और फखर जमां भी भारी पड़ सकते हैं.
न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी चुनौती शाहीन शाह अफरीदी से मिलेगी. वहीं, अगर न्यूजीलैंड की बात की जाए तो मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन, डेवोन कॉन्वे काइल जेमीसन और ट्रेंट बोल्ट से पाकिस्तान को सतर्क रहने की जरूरत है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हैरिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी.
न्यूजीलैंड- केन विलियमसन (कप्तान), टिम साइफर्ट, मार्टिन गुप्टिल, डेवोन कॉन्वे, ग्लेन फिलिफ, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation