आईआईटी खड़गपुर (केजीपी) के शोधकर्ता के. अशोक कुमार ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पौध पोषण विद्वान पुरस्कार जीता.
वे बंगाल में आईआईटी कृषि और खाद्य इंजीनियरिंग विभाग में शोध विद्वान हैं. उन्हें हाल ही में अमेरिका स्थित प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पौध पोषण संस्थान (आईपीएनआई) द्वारा सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार में 2000 अमेरिकी डॉलर और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. अशोक अभी चने के कार्बनिक एवं अकार्बनिक पोषक तत्वों के प्रबंधन एवं अवशिष्ट
प्रभाव के तुलनात्मक आकलन पर पीएचडी कर रहे हैं. इस शोध का उद्देश्य मृदा के पोषक तत्वों का पता लगाना है.
उनके शोध द्वारा आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र्स का सही मात्रा में उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा विशेषकर धान की फसल के दौरान इसके उपयोग के लिए मात्रा निर्धारित करना आवश्यक है. इसके उपयोग से चावल एवं चने की फसल में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है.
इसके अतिरिक्त आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र के प्रयोग से धान का पोषण एवं पकाते समय उसकी गुणवत्ता में वृद्धि हो सकती है.
अंतरराष्ट्रीय पौध पोषण पुरस्कार
अंतरराष्ट्रीय पौध पोषण संस्थान (IPNI) के निदेशक मंडल द्वारा पौध पोषण क्षेत्र में कार्यरत शोधकर्ताओं एवं छात्रों को यह पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं. इसे आईपीएनआई विज्ञान पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है.
यह पौध पोषण से सम्बन्धित स्नातक छात्रों एवं शोधकर्ताओं को दिया जाने वाला पुरस्कार है. पुरस्कार के लिए उन छात्रों एवं विद्वानों का चयन किया जाता है जिनके द्वारा द्वारा प्रस्तावित शोध को आईपीएनआई की प्रासंगिकता प्राप्त हो.
मृदा एवं संयंत्र विज्ञान में कृषि विज्ञान, बागवानी, पारिस्थितिकी, मिट्टी की उर्वरता, मृदा रसायन, फसल फिजियोलॉजी आदि विषयों में अध्ययन कर रहे छात्रों को इस पुरस्कार के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation