बैंकों के बाहर नोट बदलने के लिए लगने वाली लम्बी कतारों एवं कैश की समस्या सुलझाने के लिए सरकार ने नये नियम जारी किये. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि नोट बदलवाने के लिए आने वाले लोगों की उंगली पर स्याही लगाई जाएगी ताकि इन लोगों की पहचान की जा सके.
आने वाले समय में राज्यों में उप-चुनावों के चलते लोगों के दाहिने हाथ पर स्याही लगाई जाएगी. आमतौर पर स्याही का निशान बाएं हाथ पर लगाया जाता है. गौरतलब है कि 19 नवम्बर 2016 से पांच राज्यों में उपचुनाव होने हैं जिसके चलते बैंकों में नगदी जमा करने आ रहे लोगों की भीड़ से निपटने के लिए लिए यह हल ढूंढा गया.
शक्तिकांत दास ने कहा कि देश में पर्याप्त कैश मौजूद है तथा लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही जन-धन खातों में नगदी जमा करने के लिए सीमा 50 हज़ार रुपये कर दी गयी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation