भारत ने 13 नवम्बर 2017 को द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने हेतु फिलीपींस के साथ चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इसमें एक समझौता रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते के साथ बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 36 साल बाद फिलीपींस की पहली यात्रा है.
दोनों देशों ने रक्षा और लाजिस्टिक क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए. भारत और फिलीपींस ने कृषि, सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों, फिलीपींस विदेशी सेवा संस्थान के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए भी समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
भारत- फिलीपींस के बीच खासकर व्यापार एवं संस्कृति क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की. भारत और फिलीपींस ने आतंकवाद को मौजूद बड़ा खतरा बताते हुए इस चुनौती से प्रभावशाली तरीके से निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया.
राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते ने तीव्र गति वाले अपतटीय गश्त नौकाओं की खरीद में रुचि दिखाई और औषधि कंपनियों को सस्ती और बेहतर गुणवत्ता वाली दवाएं बनाने के लिए देश में निवेश का स्वागत किया. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय बुनियादी ढांचा कंपनियां देश में अवसर तलाश सकती हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में फिलीपींस के साथ सहयोग बढ़ाने में रुचि दिखाई और सौर गठबंधन में शामिल होने को लेकर स्वागत किया. उन्होंने भारत-आसियान संबंधों की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर रोड्रिगो दुर्तेते को भारत आने का निमंत्रण दिया. इसका आयोजन वर्ष 2018 में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: हिंदी करेंट अफेयर्स 2017
Comments
All Comments (0)
Join the conversation