Mitra Shakti: भारत और श्रीलंका ने 04 अक्टूबर 2021 को श्रीलंका के पूर्वी जिले अम्पारा में काम्बैट ट्रेनिंग स्कूल में 12 दिवसीय मेगा सैन्य अभ्यास शुरू किया. दोनों देशों के बीच अभ्यास का फोकस आतंकवाद विरोधी सहयोग को बढ़ाने पर होगा. बताया जा रहा है कि इस सैन्य अभ्यास के बाद से दोनों देशों के बीच के रिश्तों में मजबूती आएगी.
12 दिनों के इस अभ्यास में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन पर काम किया जाएगा. मित्र शक्ति अभ्यास के आठवें संस्करण का आयोजन श्रीलंका के अम्पारा स्थित काम्बैट ट्रेनिंग स्कूल में 04 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किया जाएगा. मंत्रालय के अनुसार, भारतीय सेना के 120 जवानों की सशस्त्र टुकड़ी इस अभ्यास में भाग ली है.
इस अभ्यास का उद्देश्य
इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच करीबी संबंध और अंतर-संचालनीयता बढ़ाना तथा चरमपंथ और आतंकवाद रोधी अभियानों में बेहतर प्रक्रियाओं को साझा करना है. बयान में कहा गया है कि इस अभ्यास का उद्धेश्य चरमपंथ और आतंकवाद रोधी अभियानों में बेहतर प्रक्रियाओं को साझा करना है.
यह अभ्यास कहाँ किया जा रहा है?
यह अभ्यास श्रीलंका में किया जा रहा है. रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में एक बयान में कहा कि मित्र शक्ति अभ्यास का आठवां संस्करण श्रीलंका के अम्पारा में कॉम्बैट ट्रेनिंग स्कूल में 4 से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. मित्र शक्ति अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी 03 अक्टूबर को श्रीलंका पहुंच गई है.
मुख्य बिंदु
- रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के बीच होने वाले इस संयुक्त अभ्यास को सामरिक अभ्यास और व्यावहारिक चर्चा के जरिए संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों को शामिल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
- मंत्रालय ने बताया कि यह अभ्यास दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी.
- मंत्रालय ने यह भी कहा कि यह दोनों सेनाओं के बीच जमीनी स्तर पर तालमेल और सहयोग लाने में उत्प्रेरक का काम करेगा.
दोनों देशों की सेनाओं के बीच घनिष्ठ संबंध
इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच घनिष्ठ संबंधों को प्रोत्साहित करना और अंतर-संचालन में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ उग्रवाद एवं आतंकवाद विरोधी संचालनों में सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को साझा करना है.
पृष्ठभूमि
युद्धाभ्यास मित्र शक्ति का 7वां संस्करण वर्ष 2019 में विदेशी प्रशिक्षण नोड (एफटीएन), पुणे, महाराष्ट्र (भारत) में आयोजित किया गया था. आपको बता दें कि भारत ने पिछले कुछ महीनों में लगातार युद्धाभ्यास को काफी बढ़ा दिया है और भारत की सेना लगातार कई देशों के साथ युद्धाभ्यास कर रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation