अमरीका ने 14 नवम्बर 2016 को भारत के लिये 9 करोड़ 50 लाख डॉलर की दो वित्तीय परियोजनाओं की घोषणा की है. इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में ऊर्जा की कम खपत वाले उपकरण उपलब्ध कराना है.
ये परियोजनाएं विश्व द्वारा शून्य तथा कम कार्बन उत्सर्जन वाले ऊर्जा स्रोतों को जारी रखने के प्रयासों का हिस्सा हैं. अमरीका ने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिये ओवरसीज़ प्राइवेट इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन में 7 करोड़ 50 लाख डॉलर का निवेश करने का वादा किया था.
भारत और अमरीका का संबंध के बारे में:
• भारत और अमरीका दो ऐसे राष्ट्र हैं, जिन्होंने अपने आधुनिक इतिहास के दौरान अपने संबंधों में काफ़ी उतार-चढ़ाव देखे हैं.
• दोनों देशों के बीच भिन्न-भिन्न सामरिक और विचारधारात्मक कारणों से समय-समय पर तनावपूर्ण संबंध रहे हैं.
• भारत और अमरीका के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ता जा रहा है और आने वाले वर्षों में और अधिक बढ़ने की संभावना है.
• भारत और अमरीका के बीच सैन्य सहयोग भी बढ़ा है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation